Top Recommended Stories

'इतनी सैलरी और इतने घंटे' Taarak Mehta... में वापस लौटने को तैयार हैं दिशा वकानी, मेकर्स को माननी होंगी दया बेन की शर्तें!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Disha Vakani: टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी वापसी कर सकती हैं.

Published: January 27, 2022 12:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

taarak mehta ka ooltah chashmah disha vakani ready to came back with 3 conditions salary hike and less working hours
taarak mehta ka ooltah chashmah disha vakani

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Disha Vakani: टीवी के फेमस  शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में लंबे वक्त से दया बेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) नज़र नहीं आ रही हैं. वे मैटरनिटी लीव पर गई थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं. इस बीच कई बार सुनने को मिला कि दिशा अभी और तभी सीरियल में वापस लौट रही हैं. लेकिन फैंस को निराशा ही हाथ लगी. दिशा वकानी के पति मयूर ने भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि उनकी पत्नी शो में वापस नहीं लौटेंगी. Koimoi.com की खबर के मुताबिक अगर तारक मेहता के मेकर्स दया बेन की फीस बढ़ा देते हैं.

Also Read:

यानी 1.5 लाख पर एपिसोड कर देते हैं. और दिशा के दिन में बस 3 घंटे काम करने की शर्त को मान लेते हैं तो वे काम पर वापस लौट आएंगी. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा के पति मयूर शो के मेकर्स के साथ नेगोशिएट कर रहे हैं.

कहा ये भी जा रहा है कि दिशा और उनक पति चाहते हैं कि तारक मेहता के सेट पर उनके बच्चे के लिए पर्सनल नर्सरी भी बनाई जाए. और एक नेनी भी असाइन की जाए जो हमेशा उस बच्ची के साथ रहे.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Disha Vakani Aka Dayaben Spotted on The Sets, Is She Returning To The Show?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

बता दें, सीरियल की दयाबेन यानि दिशा वकानी भले ही अब शो का हिस्सा ना हो, लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. दिशा वकानी बीते कई साल से इस शो में नजर नहीं आई हैं और मेकर्स ने उनके किरदार को किसी से रिप्‍लेस नहीं किया है. दिशा वकानी के एक्टिंग करियर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा मील का पत्थर साबित हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 12:38 PM IST