Top Recommended Stories

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम अराधना शर्मा की इस फोटो ने हिलाया इंटरनेट! लोग बोल उठे- Lady Gaga

टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम अराधना शर्मा ( Aradhana Sharma) की इस फोटो ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है.

Updated: March 30, 2022 10:51 AM IST

By India.com Hindi News Desk

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame aradhana sharma shared superbold photo fans called lady gaga
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, aradhana sharma

टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम अराधना शर्मा ( Aradhana Sharma) ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. हाल ही में अराधना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वो काले रंग की मोनोकोनी में पेड़ की ओट लिए खड़ी हैं. इस फोटो में अराधना के एक्सप्रेशन देखने वाले हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- “Rebellious 🖤.” फैंस अराधना की इस फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कतई जहर. एक ने लिखा- बेहद खूबसूरत. वहीं कुछ लोग अराधना के इस पोज़ को लेडी गागा भी कह रहे हैं.

Also Read:

बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद अराधना Spy Bahu में काम कर रही हैं.इस शो में उनका निगेटिव करेक्टर है. इस बारे में बात करते हुए अराधना ने बताया कि एक्ट्रेस ने बताया कि ये किरदार निभाने के लिए उन्होंने कोमोलिका करेक्टर से मदद ली. जब मेरे मन में निगेटिव पर्सन की बात आई तो सबसे पहले कोमोलिका का ख्याल आया.

बता दें, अराधना का वो वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वो शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy before marriage) को कन्फर्म करती हुईं दिखाई दी थीं. लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस अपने इस बयान की सच्चाई बताई है. अराधना ने कहा कि उनके इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. अराधना ने सिर्फ प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था वो प्रेग्नेंट नहीं थीं.

अराधना ने बताया कि उनके इस बयान को बेवजह का तूल दिया गया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah)में लोग उनसे सवाल करने लगे थे. वे जानना चाहते थे कि इस खबर में कितनी सच्चाई है?

Taarak Mehta की हॉट बाला Aradhana Sharma ने शादी से पहले किया सेक्स, लोग बोलते थे- मर्दाना

अराधना ने इंटरव्यू में बताया कि वो उनका बहुत पहले का स्टेटमेंट था. उन्हें याद भी नहीं है कि क्या बोला था. मैं कांप रही थी ये सोचकर क्या मैंने सच में ऐसा कुछ बोला है. मैं इतना डरी हुई थी कि मैंने खुद का वो विडियो क्लिप एक बार भी नहीं देखा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.