
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कभी ऐसे दिखते थे ‘बापूजी’, 33 साल पुरानी Photo देख फैंस हुए हक्के-बक्के
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Amit Bhatt Viral Picture's: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार घर-घर में मशहूर है और इस शो में बापूजी यानी अमित भट्ट की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस हक्के- बक्के हो गए हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Amit Bhatt Viral Picture’s: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 में पहली बार ऑनएयर हुआ था और पिछले 13 सालों से बिना ब्रेक के ये शो चल रहा है और दर्शक भी इसे जमकर प्यार देते हैं और इसका हर किरदार घर-घर में मशहूर है.टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों का खूब दिल जीता है और इस शो में जेठालाल और उनके पिता बापूजी का प्यार और दोनों की जबरदस्त एक्टिंग ने तो धमाका ही कर दिया है. बापूजी यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है. वैसे तो शो में अमित ऊर्फ बापूजी शो में एक पिता के किरदार के तौर पर नजर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो अभी 50 साल से भी कम उम्र के हैं. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से अमित भट्ट की कुछ कमाल की यानि की उनकी तब की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जब वो यंग थे और इसे देखकर हर किसी के होश उड़े हुए हैं.
Also Read:
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बापूजी’ की यह तस्वीर करीब 33 साल पुरानी है और इसे देखकर हर किसी के होश उड़े हउए हैं और ये फोटो देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये अमित ही हैं. अमित भट्ट ने अपनी इस तस्वीर को खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है. बता दें कि अमित ने कई टीवी सीरियल्स जैसे चुपके-चुपके, खिचड़ी और एफ.आई.आर आदि में काम किया है.
View this post on Instagram
अमित भट्ट ने इस फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘साल 1989’… और इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं कोई उन्हें शाहरुख खान कह रहा है तो कोई उन्हें हीरो की उपाधी दे रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बापूजी के किरदार के लिए अमित भट्ट का नाम एक्टर दिलीप जोशी ने सजेस्ट किया था. कहते हैं कि सीरियल के मेकर्स ने अमित को बिना ऑडिशन बापूजी के रोल के लिए सिलेक्ट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें