टेलिविजन के चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी का रोल प्ले करने वाले कवि कुमार आजाद की निधन की खबर से हर शख्स की आंखें नम हैं. दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमनार को उन्होंने अंतिम सांस ली. जिस किसी को भी यह खबर मिली वह इस पर विश्वास नहीं कर पाया. आजाद 46 साल के थे. Also Read - Dilip Joshi Video: 'जेठालाल' को सैनिटाइजर ने ऐसे किया परेशान, एक्टर ने Video शेयर कर बताया अपना हाल
सीलियल में उनके को स्टार दिशा वकानी (दया बेन) मुनुमन दत्ता (बबीता) और भव्य गांधी (टप्पू) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की और लिखा ”यकीन नहीं होता डॉ. हाथी अब हमारे बीच नहीं रहे.” मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कवि कुमार आजाद की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा ”कवि एक बेहद उम्दा इंलान थे और ऐसी बेहतरीन शख्सियत थे जो हर किसी किसी से हंसकर मिलते थे.”
मुनमुन ने लिखा इस आपके इस दुनिया से अलविदा कहने के नुकसान को शब्दों मं बयां करना नामुमकिन है. सेट पर आज एक भी ऐसा इंसान नहीं था जिसकी आंख में आंसू नहीं थे. हमें नहीं पता था कि आज की सुबह हम सभी के लिए उतनी काली साबित होगी. सेट पर आपके साथ बिताया हर एक पाल आज आंखों के सामने पिर से जिंदा हो उठा है.
डॉ. हंसराज हाथ उर्फ कवि कुमार आजाद के निधन के बारे में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया था, “कवि कुमार आजाद कमाल के एक्टर थे और बहुत ही सकारात्मक इंसान थे. उन्हें शो से बहुत ज्यादा प्यार था और अगर वे बीमार भी होते तो भी शूटिंग पर आते. आज सुबह उनका कॉल आया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वे शूट पर नहीं आ सकेंगे.