
Kangana Ranaut ने इस मामले में किया गदर 2 स्टार Sunny Deol का सपोर्ट, बोलीं- भयानक है ये कल्चर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक के सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है. सालों से शो के लिए फैंस में क्रेज बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में सोनी सब पर शुरू किया गया. जो आज तक अपने एपिसोड से नंबर वन पर बरकरार हैं. टीवी पर 14 सालों से जादू चलाने वाले शो के किरदार भी कई सालों से शो को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. TMKOC के टप्पू गैंग की फोटो को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
टप्पू (Bhavya Gandhi)
‘टप्पू सेना’ के हेड और जेठालाल के बेटे टप्पू का असल जिंदगी में ‘भव्य गांधी’ नाम हैं. भव्य ने तारक मेहता के अलावा गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. भव्य सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनका खुद का Youtube channel भी है, जिसमें वे कई मजेदार वीडियों डालते रहते हैं.
View this post on Instagram
सोनू (Jheel Mehta)
‘झील मेहता’ ने साल 2012 में शो को अलविदा कह दिया था पर आज भी झील की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी हैं. छोटी सोनू अब काफी बड़ूी और बेहद खुबसुरत दिखाई देती हैं. एक्टिंग को बाय-बाय कर झील अब मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं.
View this post on Instagram
गोली (kush shah)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निभाए गए अपने गोली के किरदार के लिए ‘कुश शाह’ जाने जाते हैं. कुश अब भी शो से जुड़े हुए हैं. इस शो के अलावा उन्होंने कई शोर्ट फिल्मों में भी काम किया हैं.
View this post on Instagram
गोगी (Samay Shah)
टप्पू सेना के सबसे छोटे मेम्बर अब बहुत बड़े हो गए हैं. बता दे कि 7 साल की उम्र में ही ‘समय शाह’ शो के साथ जुड़ गए थे जो आज भी शो में दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
सोनू (Nidhi Bhanusha)
TMKOC की दूसरी सोनू ‘निधि भानुशाली’ ने भी शो से अलग होने का फैसला लिया, वहीं शो को छोड़ने के बाद वो काफी मौजमस्ती करती दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates