Top Recommended Stories

Taarak Mehta Ka: कहां हैं? क्या कर रहे हैं? तारक मेहता के वो गोली...सोनू, इतने बड़े हो चुके है कि पहचानना हुआ मुश्किल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक के सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है. क्या आप जानते हैं कि इस शो को बच्चे अब कितने बड़े हो चुके हैं.

Published: June 29, 2022 1:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Taarak Mehta Ka Ulta chashma tappu sonu goli has grown so much after 14 years that it is difficult to recognize
Taarak Mehta Ka Ulta chashma

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब तक के सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है. सालों से शो के लिए फैंस में क्रेज बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में सोनी सब पर शुरू किया गया. जो आज तक अपने एपिसोड से नंबर वन पर बरकरार हैं. टीवी पर 14 सालों से जादू चलाने वाले शो के किरदार भी कई सालों से शो को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. TMKOC के टप्पू गैंग की फोटो को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.

Also Read:

टप्पू (Bhavya Gandhi)

‘टप्पू सेना’ के हेड और जेठालाल के बेटे टप्पू का असल जिंदगी में ‘भव्य गांधी’ नाम हैं. भव्य ने तारक मेहता के अलावा गुजराती फिल्मों में भी काम किया है. भव्य सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनका खुद का Youtube channel भी है, जिसमें वे कई मजेदार वीडियों डालते रहते हैं.

सोनू (Jheel Mehta)

‘झील मेहता’ ने साल 2012 में शो को अलविदा कह दिया था पर आज भी झील की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी हैं. छोटी सोनू अब काफी बड़ूी और बेहद खुबसुरत दिखाई देती हैं. एक्टिंग को बाय-बाय कर झील अब मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं.

गोली (kush shah)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निभाए गए अपने गोली के किरदार के लिए ‘कुश शाह’ जाने जाते हैं. कुश अब भी शो से जुड़े हुए हैं. इस शो के अलावा उन्होंने कई शोर्ट फिल्मों में भी काम किया हैं.

गोगी (Samay Shah)

टप्पू सेना के सबसे छोटे मेम्बर अब बहुत बड़े हो गए हैं. बता दे कि 7 साल की उम्र में ही ‘समय शाह’ शो के साथ जुड़ गए थे जो आज भी शो में दिखाई देते हैं.


सोनू (Nidhi Bhanusha)

TMKOC की दूसरी सोनू ‘निधि भानुशाली’ ने भी शो से अलग होने का फैसला लिया, वहीं शो को छोड़ने के बाद वो काफी मौजमस्ती करती दिखाई देती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.