Top Recommended Stories

Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah: Netflix पर दिखेगा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', फिर से आएगी आपकी 'दयाबेन'

Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah On Netflix: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस को अब एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, दरअसल अब ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहद अलग और अनोखे अंदाज में नजर आने वाला है.

Updated: February 24, 2022 1:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah On Netflix
Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah On Netflix

Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah to stream on Netflix: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 सालों से टीवी पर लोगों का मनोरंजन कर रहा है और हर-घर में जाना जाता है और इसके किरदार को लोग जमकर प्यार देते हैं. इस शो के मुख्य किरदार जेठालाल,दया बेन और बिक किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. ऐसे में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है क्योंकि अब इस शो का एनीमेटेड सीरीज तारक मेहता का छोटा चश्मा (Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है. ऐसे में अब देखना है कि आखिर इस शो को कितना प्यार मिलेगा.

Also Read:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का अब एनिमेटेड वर्जन तारक मेहता का छोटा चश्मा (Taarak Mehta Kka Chhota Chashmah) नेटफ्लिक्स पर 24 फरवरी 2022 के दिन से स्ट्रीम होगा. इस एनिमेटेड सीरीज में भी गोकुलधाम सोसायटी के सभी किरदार होंगे जिन्हें नए अवतार में देखा जाएगा. इतना ही नहीं शो के डायरेक्टर असित मोदी ने यह भी बताया कि वह तारक मेहता का छोटा चश्मा मर्चेंडाइज और गेम्स के लिए भी सोच रहे हैं.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो असित कुमार मोदी ने प्रोड्यूस किया है. इस‌ शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने यह कहा कि पिछले महीने ऐमेजॉन की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो फायर टीवी डिवाइज पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला टीवी शो था. जल्द ही तारक मेहता का छोटा चश्मा को दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे, इस सीरीज के माध्यम से बच्चे ज्यादातर आकर्षित होंगे. बता दें कि 2008 में पहली बार प्रसारित, यह शो अपने 14वें वर्ष में 3300 एपिसोड के साथ चल रहा है. इस शो को टीवी पर फैमिली कॉमेडी एंटरटेनमेंट सेगमेंट में सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 1:25 PM IST

Updated Date: February 24, 2022 1:26 PM IST