नई दिल्लीः अजय देवगन की मूवी तानाजीः द अनसंग वारियर आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अजय के अलावा उनके साथ इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी है. जहां काजोल सावित्री बाई का रोल प्ले कर रही हैं तो वहीं सैफ अली खान उदय भान का किरदार निभा रहे हैं. सैफ अली खान इस फिल्म में नेगेटिव रोल में हैं. इस फिल्म को लेकर पब्लिक में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. Also Read - अजय देवगन ने काजोल की 'त्रिभंगा' में कैमियो रोल को किया था इनकार? जानिए क्या थी इनसाइड स्टोरी
अब जब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का रिव्यू भी सामने आ गया है. तैमूर इसमें अपने पापा के किरदार को देखकर दंग रह गए. तैमूर ने बहुत ही शॉकिंग रिएक्शन दिया है. मवी देखने के बाद तैमूर सैफ अली खान को सरदार सरदार पुकारने लगे थे. यह बात खुद सैफ ने बताई. तैमूर के रिएक्शन की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और यह खबरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. Also Read - 1 Year of Tanhaji: 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' के हुए एक साल, अजय देवगन और काजोल ने ऐसे किया याद
Also Read - अजय देवगन ने खरीदे साउथ की इस हिट फिल्म के राइट्स, चाचा-भतीजे की ये जोड़ी करेगी कमाल
खबरों के मुताबिक मूवी में तैमूर ने जहां सैफ को देखा तो तुरंत सरदार जी सरदार जी चिल्लाने लगे. तैमूर का यह रिएक्शन काफी लाजमी था क्योंकि उन्होंने पहली बार सैफ को इतनी बड़ी दाढ़ी और बड़े बड़े बाल में देखा था.
ओम राउत ने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं. फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है.