Top Recommended Stories

RRR Online Leak: बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही आरआरआर, लेकिन HD प्रिंट में लीक हो गई फिल्म

RRR full movie leaked online: 'आरआरआर' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है, लेकिन इस दौरान फिल्म ऑनलाइन पर लीक हो चुकी है.

Published: March 26, 2022 2:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

RRR full movie leaked online
RRR full movie leaked online

Tamilrockers Leaks RRR Full HD Available Online: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जूनियर एनटीआर (Jr NTR) राम चरण (Ram Charan) अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘आरआरआर’ (RRR) पर्दे पर कल ही आई और जबरदस्त धमाका कर रही है. एस एस राजामौली (S.S.Rajamouli) द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार पैसे कमा रही है. ऐसे में अब मेकर्स को लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है. दरअशल एक तरफ जहां फिल्म मस्ट वॉच बताई जा रही है वहीं दूसरी तरफ रिलीज के चंद घंटे बाद ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. (Tamilrockers Leaks RRR Full HD)

Also Read:

रिलीज होने के कुछ घंटे के भीतर लीक होने से राजामौली की इस फिल्म को करोड़ों का घाटा हुआ है. इंटरनेट पर HD में RRR लीक हो गई है. RRR को फिल्मीरैप, तमिल रॉकर्स के साथ मूवी रूल्ज की वेबसाइट्स पर लीक किया गया है. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने रिएक्शन देते हुए बोला है कि इस फिल्म को सिनेमाघर में देखना चाहिए, इसे मोबाइल पर पाइरेसी कॉपी में नहीं देखा जाए. कहा जा रहा है कि यह कई पायरेटेड साइट्स पर उपलब्ध है. अब इसमें कोई दोराहे नहीं है कि इसका साफ असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिलेगा.

View this post on Instagram

A post shared by RRR Movie (@rrrmovie)


‘आरआरआर’ (RRR Movie) के ऑनलाइन लीक होने की खबरों से मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. करीब 350 करोड़ में बनी मेगा बजट फिल्म का इस तरह लीक होना बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर डाल सकता है. बता दें इससे पहले पिछले हफ्ते राधे श्याम, द कश्मीर फाइल्स और बच्चन पांडे जैसी बड़ी फिल्मों के लीक होने की खबरें भी सामने आई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.