Top Recommended Stories

Tandav पर बवाल के बाद Sharmila Tagore की तबीयत खराब, बेटे सैफ अली खान को दी ये सलाह

Tandav Controversy Sharmila Tagore upset and unwell after web series wrangle gives special advise to saif ali khan-सैफ अली खान स्टारर तांडव पर हुए बवाल के बाद उनकी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) परेशान हो गई हैं.

Published: January 29, 2021 12:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Tandav Controversy Sharmila Tagore upset and unwell after web series wrangle gives special advise to saif ali khan
Tandav Controversy Sharmila Tagore upset and unwell after web series wrangle

Tandav Controversy Sharmila Tagore upset and unwell after web series wrangle gives special advise to saif ali khan-सैफ अली खान स्टारर तांडव पर हुए बवाल के बाद उनकी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) परेशान हो गई हैं. यही नहीं उनकी तबीयत भी खराब हो गई है. सुप्रीम कोर्ट से मेकर्स को राहत न मिलने के बाद शर्मिला ने अपने बेटे सैफ को भी समझाया है कि भविष्य में कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले स्क्रिप्ट अच्छे से पढ़ लें.

Also Read:

बता दें, करीना कपूर फरवरी में दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. ऐसे में वे नहीं चाहती कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी वजह से परेशान रहे. वहीं सैफ ने भी ये फैसला किया है कि वे कोई फिल्म प्रोजेक्ट साइन करने से पहले अब अपनी मां की सलाह जरूर लेंगे.

इस वेब फिल्म में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, ज़ीशान अय्यूब, सारा जेन डायस (Sarah Jane Dias) जैसे कई मंजे हुए कलाकार हैं.

किस डायलॉग पर है बवाल?
ऐसा ही कुछ हालिया रिलीज वेब सीरीज तांडव में भी है. इसमें कई ऐसे सीन है जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है साथ ही दलितों का भी मजाक उड़ाया गया है. भगवान शिव का कथित रूप से उपहास किया गया है. वेब सीरीज के एक एपिसोड में जीशान अय्यूब गवान शिव के अवतार में हैं और वो इस दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने भाषण देते हैं औऱ कहते हैं कि ‘आपको किससे आजादी चाहिए. जिसके बाद नारद के वेश में एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायणनारायण. प्रभु कुछ कीजिए. मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई स्ट्रेटेजी बना ही लेनी चाहिए’.

इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या’ इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं’.

तांडव के इस डायलॉग पर बवाल मचा है. लोग आहत है. शिव का ये रुप और भगवान श्री राम के बारे में इस तरह के शब्दों से भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 12:47 PM IST