Tandav star Saif Ali Khan was angry when sara call Kareena Kapoor Aunty read detail- करीना कपूर और सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान के बीच अच्छी बॉन्डिग है. एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि अच्छा ही हुआ जो मेरे मम्मी-पापा का तलाक हो गया. सारा ने बताया कि वे अपनी पिता से प्यार करती हैं लेकिन वे अपनी मां के काफी करीब हैं. उनकी मां अमृता सिंह सारा के लिए प्रेरणास्रोत हैं. सारा ने कहा कि अपने मां-बाप के तलाक से वो बहुत खुश हैं. एक्ट्रेस बोलीं कि अगर मैंने अक्सर ये कहते लोगों को सुना है कि वे सिर्फ अपने बच्चों के लिए साथ रह रहे हैं.Also Read - कान फिल्म फेस्टिवल से सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक, ब्लैक गाउन और पिंक आउटफिट में लूटी महफिल
लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप खुश नहीं हैं तो बच्चों को कैसे खुश रखेंगे. ऐसी घुटन भरी जिंदगी से कोई खुश नहीं रहता और किसी को भी फायदा नहीं होता है. भगवान का शुक्र है कि मेरे मां-बाप घुटन भरी जिंदगी से आजाद हैं. आज मेरे पास एक घुटन भरे घर के बजाए दो खुशहाल घर हैं, तो मैं बहुत खुश हूं. Also Read - एक बार फिर से प्यार में हैं राखी सावंत, इसके पहले बॉयफ्रेंड को थप्पड़ जड़कर और स्वयंवर करके भी नहीं मिला था प्यार
Also Read - नवाजुद्दीन सिद्दीकी जन्मदिन: कभी वॉचमैन की नौकरी करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 15 साल धक्के खाने के बाद बने एक्टर

Kareena Kapoor Khan with Saif and Taimur (Photo Courtesy: Instagram/@kareenakapoorkhan)
बता दें, जब करीना कपूर और सैफ अली की शादी हुई थी तब सारा को समझ नहीं आ रहा था कि करीना को क्या कहकर बुलाएं. सारा ने अपनी समझ के अनुसार करीना को आंटी कहा. जिसके बाद सैफ नाराज़ हो गए थे. एक टॉक शो में सारा ने खुद इस बात को शेयर किया था. सैफ ने साफ तौर पर सारा ने कह दिया था कि वे करीना को आंटी के आलावा कुछ भी बुला सकती हैं.

जिसके बाद सारा ने क या करीना कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इस बारे में करीना ने भी कहा था कि तुम्हारी मां अमृता बहुत अच्छी हैं और मैं चाहती हूं कि हम दोस्त ही रहें.

kareena kapoor and saif ali khan
बता दें, सारा की स्टेप मदर करीना, सारा के फैशन सेंस का आजकल बहुत ध्यान रख रही हैं. उन्हें स्टाइलिश टिप्स भी दे रही हैं.