Top Recommended Stories

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा की वजह से तेजस्वी ने लगाई थी शमिता शेट्टी की क्लास, एक्ट्रेस ने कहा 'मैं सिर्फ राकेश बापट की हूं'

Bigg Boss 15 Tejasswi Prakash Fight With Shamita Shetty: बिग बॉस-15 में शमिता शेट्टी पर हुए पर्सनल वार के बाद उन्होंने करण कुंद्रा संग टास्क करने से किया मना और साथ ही राकेश को लेकर अपने दिल की बात जाहिर की है.

Updated: January 27, 2022 1:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bipasha Basu Comes in Shamita Shetty's Support After Tejasswi Prakash Age-Shames Her in Bigg Boss 15
Bipasha Basu Comes in Shamita Shetty's Support After Tejasswi Prakash Age-Shames Her in Bigg Boss 15 (Photo Courtesy: Colors TV)

Bigg Boss 15 Tejasswi Prakash Fight With Shamita Shetty: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और आने वाले कुछ दिनों में फाइन विजेता का एलान कर दिया जाएगा. फिलहाल घर में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) करण कुंद्रा (Karan Kundrra) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) घर में हैं.ऐसे में फिलहाल बिग बॉस के घर को एक होटल में तब्दील दिया गया था और हर बजर के बाद, कंटेस्टेंट्स को दर्शकों द्वारा उन्हें सौंपे गए कार्यों को करना हैं. ऐसे में इस दौरान चल रहे टास्क में शमिता और तेजस्वी की बड़ी फाइट भी देखने को मिली और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि करण कुंद्रा हैं. शमिता और तेजस्वी के बीच हुई लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी ट्रेंड कर रही हैं.

Also Read:

दरअसल ‘बीबी होटल’ के टासक् के दौरान गेस्ट बने करण कुंद्रा सबसे पहले तेजस्वी प्रकाश को बुलाकर उनसे मसाज करवाते हैं. लेकिन उन्हें तेजस्वी की मसाज बिलकुल भी पसंद नहीं आई, जिसके बाद करण शमिता को मसाज करने के लिए बुलाते हैं. शमिता बड़े ही स्टाइल में आती हैं और करण की पीठ पर बैठकर उन्हें मसाज देने लगती हैं. ये देखकर तेजस्वी प्रकाश को बिलकुल भी पसंद नहीं आता और वो शमिता शेट्टी की टांग खींचकर उन्हें गिराने लगती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


शमिता शेट्टी को तेजस्वी की ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने तेजस्वी की इस बात के लिए करण कुंद्रा को सुना दिया। शमिता ने करण को कहा कि तुम्हे शर्म आनी चाहिए कि वह मुझे आंटी बुला रही है और तुम शांत खड़े हो, इतना ही नहीं तेजस्वी की हरकत के लिए करण कुंद्रा को शमिता शेट्टी ने फटकार लगाई.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस टास्क के बाद एक और टास्क हुआ और जब लाइव दर्शकों ने शमिता को करण कुंद्रा के साथ डांस करने के लिए कहा, तो उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया और इसके बाद रश्मि ने बाद में शमिता को एक टास्क दिया और घरवालों से कहा कि वो किसी भी चीज से जुड़े उनसे 10 सवाल पूछ सकते हैं.. ऐसे में शमिता शेट्टी ने लाइव दर्शकों से कहा, ‘मैं एक बात क्लियर करना चाहूंगी कि मुझे करण कुंद्रा में कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं केवल बापट की हूं’.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 1:42 PM IST

Updated Date: January 27, 2022 1:43 PM IST