
Tejasswi Prakash दे रही हैं Karan Kundrra को धोखा, फेक है लव स्टोरी? ये है एक्ट्रेस का असली ब्वॉयफ्रेंड!!
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra Love Story: तेजस्वी प्रकाश, करण के साथ सच में फेक लव स्टोरी चला रही हैं, बाहर पहले से ही उनका ब्वॉयफ्रेंड है?

Tejasswi Prakash-Karan Kundrra Love Story: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं. हर साल इस घर में कोई प्रेम कहानी ज़रूर सांस लेती है. बिग बॉस के घर में इश्क़ की खूब शुरुआत हुई है. इस साल भी एक लव स्टोरी देखने को मिल रही है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) की प्रेम कहानी अब हर किसी के ज़ुबान पर है. बिग बॉस 15 में दोनों सेलेब्स को एक साथ लोगों ने खूब पसंद किया. दोनों की लड़ाई और दोनों ने प्यार ने दर्शकों को अब तक खूब एंटरटेन किया है. बिग बॉस के घर में तेजस्वी और करण ने कई बार एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार भी किया है. अगर आपको यह कहा जाए कि तेजस्वी और करण की लव स्टोरी फेक (Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Fake Love Story) है तो क्या आपको हैरानी होगी! बिल्कुल इस बात से कोई भी चौंक जाएगा. इस बार तेजस्वी प्रकाश को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे सब शॉक्ड हो गए हैं.
Also Read:
जी हां, खबर आई है कि बिग बॉस के अंदर चल रही तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी फेक है. बाहरी दुनिया में तेजस्वी पहले से ही रिलेशनशिप में हैं. एक मीडिया हाउस ने तेजस्वी के असल ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा किया है. कहा जा रहा है कि करण नहीं ये शख्स है तेजस्वी का असली प्यार. वेबसाइट के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश के असली बॉयफ्रेंड का नाम विनीत खेदकर (कृष) है.
मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि तेजस्वी और विनीत लगभग एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और रिलेशन में थे. बताया जा रहा है कि विनीत अपने सोशल मीडिया हैंडल से तेजस्वी के साथ खूब फोटोज भी शेयर करते थे मगर कुछ वक़्त पहले उन्होंने इन तस्वीरों को डिलीट किया है. कृष ने हालांकि तेजस्वी के साथ रिलेशनशिप वाली बात पर इंकार किया है और एक्ट्रेस को अच्छी दोस्त बताया है.
View this post on Instagram
बता दें कि जब से तेजस्वी बिग बॉस के घर में गई हैं उनकी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा हो रही है. तेजस्वी और विनीत के रिलेशन वाली बात की हम पुष्टि नहीं करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें