Top Recommended Stories

Bigg Boss 15: Karan Kundrra के परिवार ने तेजस्वी को कहा 'हां', भाई ने रिश्ते पर रखी राय....रो पड़ीं एक्ट्रेस

Bigg Boss 15 Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Love Story: टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लेव स्टोरी इन दिनों टीवी पर जमकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं और हाल ही में शो में सबके घरवाले आए थे और इस दौरान दोनों कपल के परिवार वाले ने एक दूसरे को अपना लिया है.

Published: January 19, 2022 3:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Tejasswi Prakash’s Brother Welcomes Jiju Karan Kundrra, Says ‘It’s a Yes, Teri Zimedari Hai Ab’| Watch Video
Tejasswi Prakash’s Brother Welcomes Jiju Karan Kundrra, Says ‘It’s a Yes, Teri Zimedari Hai Ab’| Watch Video

Bigg Boss 15 Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Love Story: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों जमकर चर्चा का विषय बने हुए हैं और खासकर के शो पर इन दिनों करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की लव स्टोरी दिखाई जा रही है. हालांकि दोनों के रिश्ते में कई सारी मुश्किलें आई हैं लेकिन दोनों का साथ अभी तक बना हुआ है और साथ ही दोनो ने ये तय कर लिया है, भले ही दोनों का रिश्ता बेहद बेहद नाजुक मोड़ होकर गुजर रहा हो लेकिन वो दोनों एक दूसरे को पंसद करते हैं यो बात अब जग जाहिर है और दोनों ने इस बात का इजहार भी कई बार कैमरे के सामने कर दिया है और अक्सर रोमांटिक (Karan Kundrra Tejasswi Prakash Love Story) होते हुए दोनों को देखा जाता है. जल्द ही बिग बॉस के घर में फैमिली रीयूनियन होने वाला है. यानी घरवालों से मिलने उनके घरवालने आने वाले हैं लेकिन वीडियो कॉल के ज़रिए कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली रीयूनियन का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है और प्रोमो में साफ दिख रहा है कि करण की मां और साथ ही तेजस्वी के परिवार वालों ने रिश्तों पर मुहर लगा दी है.

Also Read:

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली रीयूनियन का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें शमिता, राखी औ करण कुद्रां के माता-पिता आने वाले हैं. ऐसे में प्रोमो में साफ दिख रहा है कि करण की मां कहती हैं, ‘घर में आकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा, तेरी आवाज़ आती रहती है इधर-उधर से..’ तभी करण, तेजा की तरफ इशारा करते हैं और उनके बारे में पूछते हैं तो करण के पिता कहते हैं ‘ये हमारे परिवार का दिल है अब’.ऐसे में घरवालों के ये जवाब सुनकर एक्टर हंसने लगते हैं और साथ ही तेजस्वी प्रकाश भी मुस्कुराने लगती है, वीडियो कॉल खत्म होने के बाद करण ने तेजस्वी से कहा कि मेरा पिता ने कभी किसी को परिवार का दिल नहीं कहा.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद तेजस्वी भी अपने भाई को देख रोने लगती हैं और तेजस्वी, करण की तरफ इशारा करते हुए अपने भाई से पूछती हैं क्या तुम्हें ये पसंद है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस के भाई हामी भरते हैं और कहते हैं ‘मम्मी की तरफ से भी हां है’ ये सुनकर तेजस्वी खुशी से फूले नहीं समाते हैं. वहीं करण मज़ाक में तेजस्वी के भाई से पूछते हैं ‘भाई तूने कैसे झेला है इसको इतने साल’. तो एक्ट्रेस के भाई कहते हैं ‘अब ये तेरी जिम्मेदारी है’.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 3:51 PM IST