
Terence Lewis पर चढ़ा Allu Arjun का बुखार, बिखेरे बाल... बोले- 'पुष्पा नाम सुनकर फूल समझे क्या? फूल नहीं, फायर हूं मैं
Terence lewis Copy Allu Arjun From Pushpa: अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा की रिकॉर्डतोड़ सफलता सबके सिर चढ़कर बोल रही है.

Terence lewis Copy Allu Arjun From Pushpa: अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा की रिकॉर्डतोड़ सफलता सबके सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म के डायलॉग जबरदस्त हिट हो चुके हैं. पूरा सोशल मीडिया फिल्म के गाने और अल्लू के स्टाइल को कॉपी करते हुए वीडियो से भरा हुआ है. कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) भी इस मामले में कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अल्लू के अंदाज में फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) के डायलॉग बोलते हुए नज़र आ रहे हैं.
Also Read:
टेरेंस का ये वीडियो लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
टेरेंस के बाल अल्लू की तरह बिखरे हुए हैं. वे डायलॉग को पूरे स्वैग से बोलते हुए नज़र आ रहे हैं.बता दें, पुष्पा फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. अब तक फिल्म को लेकर चर्चाएं जारी है. बताया जा रहा है कि जितनी लागत में यह फिल्म बनी थी उससे कहीं ज़्यादा प्रॉफिट में इसका कलेक्शन है.
पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष सहित कई एक्टर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें