
मुस्लिम देशों ने डुबोई 'बीस्ट' की नैया! एक्टर Thalapathy Vijay की फिल्म ने कमाए सिर्फ इतने करोड़
बीस्ट में थलपति विजय के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं. 13 अप्रैल को रिलीज हुई बीस्ट ने कमाई के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रही है.

Thalapathy Vijay Film Beast: कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) दुनियाभर में धूम मचा रही हैं, लेकिन इसी से एक दिन पहले रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ (Beast) भी कमाई के मामले में मेकर्स को निराश किया है. कुवैत और कतर (Kuwait-Qatar) जैसे मुस्लिम देशों में बैन होने के चलते’बीस्ट’ ने रिलीज के 11वें दिन 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. उम्मीद के मुताबिक यह बहुत कम कलेक्शन है. ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) के तूफान और बैन की वजह से ‘बीस्ट’ को घाटा जरूर सहना पड़ा लेकिन थलपति विजय की पॉपुलैरिटी के चलते उनकी फिल्म अभी भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
Also Read:
बीस्ट में थलपति विजय के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं. 13 अप्रैल को रिलीज हुई बीस्ट ने कमाई के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रही है और विजय के प्रशंसक फिल्म के बॉक्स ऑफिस रन से काफी निराश हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने ट्विटर पर ‘बीस्ट’ के कलेक्शन की जानकारी साझा की है, उन्होंने बताया कि दूसरे सप्ताह फिल्म ने कुल 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
#Beast WW Box Office
FINALLY the film manages to cross ₹150 cr. Week 1 – ₹ 143.72 cr
Week 2
Day 1 – ₹ 1.96 cr
Day 2 – ₹ 1.53 cr
Day 3 – ₹ 1.30 cr
Day 4 – ₹ 1.58 cr
Total – ₹ 150.09 cr#Vijay— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 24, 2022
बीस्ट के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के पीछे के प्रमुख कारणों में से एक केजीएफ चैप्टर 2 की विशाल सफलता है, जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. यश के स्वैग और कन्नड़ एक्शन फ्लिक में प्रशांत नील के पावरफुल निर्देशन के चलते टिकट काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. इस बीच ‘बीस्ट’ को रिलीज से पहले ही कई मुस्लिम देशों में बैन का सामना करना पड़ा था. इस वजह से भी इसकी कमाई पर असर पड़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें