Top Recommended Stories

Madhuri Dixit के सामने इज़्ज़त बचाने के लिए Sanjay Kapoor करते थे इतनी मेहनत, सालों बाद एक्टर ने खोला राज

संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने अपनी फिल्म 'राजा' और मशहूर नंबर 'अंखियां मिलाऊं' का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. फिल्म 'राजा' अपने संगीत और 'अंखियां मिलाऊं' और 'नजरें मिली दिल धड़का' जैसे चार्टबस्टर्स के लिए बेहद लोकप्रिय है.

Published: February 21, 2022 5:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Madhuri Dixit के सामने इज़्ज़त बचाने के लिए Sanjay Kapoor करते थे इतनी मेहनत, सालों बाद एक्टर ने खोला राज
संजय कपूर ने 'अंखियां मिलाऊं' को लेकर खोला राज

The Fame Game: अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) दो दशक से अधिक समय के बाद आगामी नेटफ्लिक्स वेब शो ‘द फेम गेम’ (Netflix Show The Fame Game) में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने अपनी फिल्म ‘राजा’ और मशहूर नंबर ‘अंखियां मिलाऊं’ का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. फिल्म ‘राजा’ अपने संगीत और ‘अंखियां मिलाऊं’ और ‘नजरें मिली दिल धड़का’ जैसे चार्टबस्टर्स के लिए बेहद लोकप्रिय है. माधुरी को भी 27 साल पहले एक बड़े रहस्य के बारे में पता चला. संजय ने कहा कि हमारी शूटिंग फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो रही थी और हर दिन गाने की शूटिंग से पहले, मैं सुबह 6:30 बजे सत्यम हॉल जाता था. अहमद खान मेरे साथ डांस की रिहर्सल करते थे. मैंने सरोज जी के साथ एक सौदा किया था कि मैं सुबह जो भी हिस्से का अभ्यास करूंगा, वे उसे उसी दिन शूट कर लेंगे ताकि मैं माधुरी के साथ डांस सही कर सकूं.

Also Read:

बता दें कि संजय कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म प्रेम से तब्बू के अपोजिट किया था. इसके बाद वह बॉलीवुड डिवा माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म राजा में नजर आये. इस फिल्म की सफलता ने संजय को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था.

‘द फेम गेम’ एक बॉलीवुड स्टार के लापता होने का रहस्य पर आधारित है. माधुरी दीक्षित द फेम गेम (Madhuri Dixit The Fame Game) में एक्ट्रेस अनामिका खन्ना के रोल में नजर आने वाली हैं जिसकी लाइफ पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने काफी अलग है. वेब सीरीज मिस्ट्री से भरी हुई है.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2022 5:26 PM IST