The Family Man 2 Manoj Bajpai in action mode trailer release on Amazon prime on this day- द फेमिली मैन के नए सीजन को लेकर चर्चा गरम रखते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने शो के सेट से एक बीटीएस वीडियो जारी किया है. इस वीडियो को देख कर प्रशंसक कयास लगाने में जुट गए हैं कि क्या खतरनाक आतंकवादी मूसा अभी तक जिंदा है! Also Read - रिया चक्रवर्ती ने कैमरे के सामने जोड़े हाथ, कहा- मेरे पीछे मत आना प्लीज... देखिए VIRAL VIDEO
बता दें कि मूसा का किरदार नीरज माधव ने निभाया है. इस वीडियो में यह घातक विलेन सेट पर वापसी करता नजर आ रहा है और जेके तलपदे यानी शारिब हाशमी को रिवाल्वर दे रहा है. Also Read - तापसी पन्नू ने शेयर की 'मिर्जापुर 2' के रॉबिन के साथ फोटो, बेपनाह प्यार और गजब की केमिस्ट्री का नज़ारा
शो की डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके भी नए सीजन में मूसा की वापसी को लेकर खामोशी साधे हुए है, ऐसे में मूसा को दिखाने वाला यह वीडियो प्रशंसकों के बीच यकीनन गहरी जिज्ञासा पैदा करेगा. प्रशंसक इस बात को लेकर चकित और हैरान हैं कि क्या यह वांटेट आतंकवादी एक बार फिर से अपने दुश्मनों पर कहर बरपाने जा रहा है!
द फेमिली मैन के नए सीजन में मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियामणि और शरद केलकर अपने-अपने किरदार दोबारा निभाएंगे, जबकि इस शो के साथ सामंथा अक्किनेनी अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी. द फेमिली मैन का प्रीमियर 12 फरवरी, 2021 को दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा.