Top Recommended Stories

Tandav और Mirzapur 2 ने बिगाड़ा 'The Family man 2' का खेल, टल सकती है रिलीज की तारीख

The Family man 2 Web Series May Postpone: फैमिली मैन सीजन 2 के फैन्स को लग सकता है झटका, तांडव औऱ 'मिर्जापुर' की वजह से अब सीरीज नहीं होगी रिलीज.

Published: January 31, 2021 4:27 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Family Man 2 Starring Manoj Bajpayee, Samantha Akkineni Likely to Release in May This Year?
Family Man 2 Starring Manoj Bajpayee, Samantha Akkineni Likely to Release in May This Year?

The Family man 2 Web Series Release May Postpone Tandav And Mirzapur Reason: बॉलीवुड एक्‍टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man 2) की रिलीज डेट जल्द ही आने वाली थी लेकिन अब लगता है फैंस को खाली रहना पड़ेगा. दरअसल हाल ही में एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर ताडंव (Tandav) और मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) को लेकर जो विवाद हुआ है उसकी वजह से शायद इसकी रिलीज पोस्टपोन करनी पड़ेगी.

Also Read:

हाल ही में 2 वेब सीरीज – ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur 2) और ‘तांडव’ (Tandav)करे लेकर जमकर बवाल हुआ. ये दोनों ही सीरीज एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर है और ये मसला कोर्ट तक जा पहुंचा है और इस स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म पर केस भी दर्ज हुए. ऐसे में अब कंपनी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है औऱ अब ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन (The Family Man 2) की रिलीज के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

दरअसल तांडव और मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ तमाम शिकायतें दर्ज होने के बाद से अमेजन प्राइम वीडियो विवादों के घेरे में है. मिर्जापुर वेब सीरीज के मेकर्स के खिलाफ यूपी के मिर्जापुर जिले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से मेकर्स की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने तांडव सीरीज के निर्माताओं को अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी असीमित नहीं हो सकती. इस सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, जो ‘एक था टाइगर’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.

‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) को 12 फरवरी 2021 को रिलीज होना था. इसकी रिलीज की ये तारीख खुद मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने बताई थी. लेकिन अब रिलीज में देरी होने से फैंस को झटका लग सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2021 4:27 PM IST