
The Family Man 2 के 'जेके' शारिब ने चॉल में गुजारा है बचपन, बेचने पड़े थे पत्नी के जेवर....ऐसी है कहानी
JK Sharib Hashmi Life Story: द फैमिली मैन सीजन 2 में जेके का किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, ऐसे में जानें कौन है शारिब हाशमी.

The Family Man 2 Famous Actor J.K. Akka Sharib Hashmi Life Story:द फैमिली मैन सीजन 2 (The Family Man 2 ) हाल ही में आया है और लोगों को ये सीजन भी बेहद आया है. इसमें सीरीज में श्रीकांत तिवारी के दोस्त जेके का किरदार एक बार फिर नजर आ रहा है और लोगों को दोनों का दोस्ताना बेहद पसंद आता है. शो में जे.के.तलपड़े का रोल शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने निभाया है. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
Also Read:
- Filmfare OTT Awards 2021: ‘Scam 1992’ बनी बेस्ट सीरीज, ‘द फैमिली मैन 2’ के लिए सामंथा को भी मिला अवॉर्ड- देखें List
- The Family Man फेम प्रियामणि की शादी पर उठे सवाल, पति मुस्तफा की पहली पत्नी ने शादी को बताया अवैध
- 'द फैमिली मैन 2' में थे Samantha Akkineni-Shahab Ali के इंटिमेट सीन्स, एक्टर ने कहा कर दिए गए डिलीट
‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी ‘श्रीकांत तिवारी’ के दोस्त बने शारिब हाशमी यानी ‘जेके’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे लेकिन पैसों की वजह से वो फिल्में सड़क पर चलते-फिरते देखते थे. शारिब ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जब मैं अपने घर से बाहर निकलता था और किसी के घर की खिड़की से टीवी पर फिल्म चलती दिख जाती थी तो मैं वहीं खड़ा हो जाता था, मैंने ऐसे कई फिल्में देखी हैं’.
View this post on Instagram
शारिब हाशमी ने हाल ही में कहा कि, ‘उनके पिता फिल्म जर्नलिस्ट थे और उनके पैसा पैसों की कमी थी जिस वजह से वो बचपन से एक चॉल में रहे. इतना ही नहीं शारिब ने बताया, एक वक्त था जब उन्होंने ऐक्टिंग के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. 3 साल तक जब उनके पास काम नहीं था तो उन पर काफी कर्ज हो गया था. इस दौरान पत्नी के जेवर बेचने पड़े और घर भी बिक गया लेकिन उनके घरवालों ने उनका पूरा साथ दिया. शारिब का कहना है कि दर्शकों का प्यार देखकर अब लगता है कि मेरा संघर्ष बेकार नहीं गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें