Top Recommended Stories

Kapil Sharma के शो के लिए Virat Kohli को भरने पड़े थे 3 लाख रुपए! आंखों के सामने लग गया चूना

The Kapil Sharma Show: कपिल के शो की दीवानगी की वजह से विराट को तीन लाख रूपये का फटका लग गया था.

Published: August 24, 2021 9:38 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Kapil Sharma के शो के लिए Virat Kohli को भरने पड़े थे 3 लाख रुपए! आंखों के सामने लग गया चूना
कपिल शर्मा के शो के लिए विराट कोहली का भरने पड़े थे 3 लाख रुपए

नई दिल्ली: ‘दी कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) अपने नए सीजन के साथ टीवी पर लौट चुका है. कपिल के शो को दुनिया भर में देखा और पसंद किया जाता है. इस शो में फ़िल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. ऐसे ही एक बार कपिल के शो पर दिग्गज़ क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पहुंचे थे. क्या आपको पता है कपिल शर्मा के शो के लिए विराट कोहली को लाखों का चूना लग चुका है? आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

Also Read:

कपिल शर्मा शो के चाहने वाले लाखों में हैं. लगभग हर घर में ये शो देखा जाता है. हर कोई कपिल की कॉमेडी का दीवाना है. इस लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं. दरअसल जब टीवी पर ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) आता था उस दौरान विराट कोहली भी कपिल के शो पर मेहमान बनकर पहुंचे थे. इसी एपिसोड में उन्होंने कई बातें शेयर की थीं.

कपिल के शो में विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की बातें साझा की थीं. इसी दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया और बाद में हंसी भी आई. कपिल के शो की दीवानगी की वजह से विराट को तीन लाख रूपये का फटका लग गया था.

शो में विराट ने बताया था कि पूरी टीम और वे फ्री टाइम में उनका शो देखते हैं. ऐसे ही एक बार जब भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी तब वे एक एयरपोर्ट पर बैठे-बैठे बोर हो रहे थे तो वे कपिल का शो देखने लगे. उन्होंने बताया कि वो इंडिया के नेटवर्क पर अपने फोन में कपिल का शो देख रहे थे. कुछ देर देखने के बाद उन्हें अपने भाई का कॉल आया और उन्होंने विराट से पूछा क्या कर रहे हो तुम?

इस सवाल के जवाब में विराट ने कहा एयरपोर्ट पर बैठकर कपिल का शो देख रहा हूं तभी उनके भाई कहते हैं फोन का 3 लाख रुपये का बिल आया है. ये सुनकर विराट हैरान रह गए. बता दें कि कपिल के शो में कई हस्तियों ने अपनी ज़िंदगी के मज़ेदार खुलासे किए हैं. गौरतलब है कि इस बार शो नए तरीके से नए सीजन के साथ लॉन्च हुआ जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 24, 2021 9:38 AM IST