
The Kapil Sharma Show के बच्चा यादव का घर अंदर से महल लगता है! Inside Photos-Videos देखकर आंखें चौंधिया जाएंगी
The Kapil Sharma Show's Bachcha Yadav aka Kiku Sharda Inside House Photos-Videos: इस घर को आप और हम महज़ 'ड्रीम हाउस' ही कह सकते हैं.

The Kapil Sharma Show’s Bachcha Yadav aka Kiku Sharda Inside House Photos-Videos: ‘दी कपिल शर्मा शो’ में बच्चा यादव (Bachcha Yadav) का किरदार निभाने वाले अभिनेता और कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने जोक्स के पिटारे से हर किसी को हंसाने और गुदगुदाने वाले कीकू लंबे समय से टीवी जगत में एक्टिव हैं. कीकू ने सबसे पहले होबो का किरदार ‘हातिम’ में निभाया था. उसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार टीवी सीरियल ‘F.I.R.’ में निभाया. बाद में ये ‘अकबर बीरबल’ कॉमेडी शो में अकबर के किरदार में नजर आए. कपिल शर्मा शो में भी कीकू ने कई किरदार निभाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. क्या आपको पता है टीवी के ‘बच्चा यादव’ के पास मुंबई में एक आलीशान घर हैं जिसमें वो (Kiku Sharda Beautiful House in Mumbai) अपने परिवार के साथ रहते हैं.
Also Read:
- आपको याद है ऐश्वर्या राय की 'हमशक्ल' बनकर फिल्मों में आई ये एक्ट्रेस? अब गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Sneha Ullal
- Video: 'बिग बॉस' कपल तेजस्वी और करण ने दुबई में लिया आलीशान घर, अंदर की लग्जरी देख चौंधिया जाएंगी आंखें
- Side By Side: निर्देशक भावेश मंगलानी जल्द ला रहे हैं नया शो 'साइड बाय साइड', फैंस हुए एक्साइटेड
View this post on Instagram
इस घर को आप और हम महज़ ‘ड्रीम हाउस’ ही कह सकते हैं. कीकू का यह घर अंदर से बेहद खूबसूरत है. यह घर किसी महल से कम नहीं लगता है. आज हम आपको कीकू शारदा के घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
View this post on Instagram
कीकू शारदा के घर का हर एक कोना बेहद सलीके से सजाया हुआ है. डाइनिंग एरिया से लेकर बेडरूम तक सब बेहद इलीट लुक के साथ कम्पलीट किया गया है. सबसे पहले बात करते हैं डाइनिंग एरिया की जहां सब कुछ एकदम अरेंज्ड दिख रहा है. डाइनिंग टेबल का प्लेसमेंट काफी क्लास लग रहा है.
View this post on Instagram
कीकू का ड्राइंग रूम भी देखने लायक है. दीवार बड़ा सा टीवी लगा हुआ है और सामने काउच और सोफे नज़र आ रहे हैं. इस एरिया को भी काफी स्पेस में डिज़ाइन किया गया है.
View this post on Instagram
डाइनिंग और किचन एरिया के बीच में भी काफी जगह है जहां आराम से कुछ लोग बैठ सकते हैं. यही नहीं कीकू की बालकनी देखकर आपका भी इस घर पर मन आ जाएगा. बालकनी से बेहद खूबसूरत व्यू का आप लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां भी बैठने का अच्छे से अरेंजमेंट किया गया है.
View this post on Instagram
कीकू शारदा के घर के बाहर ही एक बड़ा सा स्विमिंग पूल है जिससे एक्टर के घर का नजारा और भी खास लगता है.
कुल मिलाकर कीकू का घर बेहद खूबसूरत और आलीशान है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें