
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
The Kashmir Files BO Collection: 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की ये मूवी अपनी रिलीज के 16वें दिन भी बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है. वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर (Ram Charan and Jr NTR) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर (RRR) को भी इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Collection) की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 219 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 16वें दिन 8.5 से 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की. इससे पहले शुक्रवार का दिन फिल्म के लिए फीका रहा था. 15वें दिन फिल्म ने सिर्फ 4.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. हालांकि वीकेंड पर आए उछाल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि संडे को भी फिल्म 10 करोड़ के आस-पास की कमाई करेगी. इसके अलावा फिल्म के राइट्स से हुई इनकम की बात करें तो फिल्म ने राइट्स बेचकर ही 135 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. वहीं सिनेमाघरों में भी दर्शकों की काफी भीड़ पहुंच रही है.
#TheKashmirFiles witnesses Majestic growth on its 3rd Saturday- Early estimates suggests ₹ 8.5-9.5 cr collection on its day 16.. #RRR also shows 20-25 % Jump on Saturday which’ll take its day-2 total to ₹ 24-25 cr nett..
Overall HUGE SATURDAY of ₹ 33-35
at the Box Office.— Sumit Kadel (@SumitkadeI) March 26, 2022
डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस बीच विवेक अग्निहोत्री की टिप्पणी ” भोपाली माने समलैंगिक’ के खिलाफ मुंबई पुलिस को शिकायत की गई और उनके खिलाफ मानहानि और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया किया अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत वर्सोवा पुलिस थाने में पत्रकार-सह सेलिब्रिटी जनसंपर्क प्रबंधक रोहित पांडेय ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें