Top Recommended Stories

Keerthy Suresh की रोमांटिक-कॉमेडी 'Good Luck Sakhi' का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज-VIDEO

Good Luck Sakhi Trailer Out: आदि पिनिसेटी ने फिल्म में पुरुष प्रधान भूमिका निभाई है, साथ ही जगपति बाबू एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे.

Published: January 24, 2022 3:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Keerthy Suresh की रोमांटिक-कॉमेडी 'Good Luck Sakhi' का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज-VIDEO
गुड लक सखी

Good Luck Sakhi Trailer Out: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘गुड लक सखी’ (Good Luck Sakhi) के निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया. नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित महिला केंद्रित, स्पोर्ट्स फिल्म 28 जनवरी को स्क्रीन पर हिट होने वाली है. आदि पिनिसेटी ने फिल्म में पुरुष प्रधान भूमिका निभाई है, साथ ही जगपति बाबू एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे. ट्रेलर की शुरुआत (Good Luck Sakhi Trailer Video) जगपति बाबू के यह कहते हुए होती है कि वह निशानेबाजों को प्रशिक्षण देंगे जो देश को गौरवान्वित करेंगे. कीर्ति सुरेश को तब ‘बैड लक’ सखी के रूप में दिखाया जाता है क्योंकि उसके गाँव में हर कोई मानता है कि वह उनके लिए दुर्भाग्य लाती है.

Also Read:

गांववालों द्वारा इस कदम का विरोध करने के बावजूद, यह कहते है कि शूटिंग महिलाओं के लिए नहीं है, वह अपने नाम की सिफारिश जगपति बाबू से करती है. वह शुरू में विफल हो जाती है, लेकिन फिर जगपति बाबू उसे प्रेरित करते हैं.

ये ट्रेलर प्रेरक सामग्री के साथ प्रभावशाली है. ‘गुड लक सखी’ तेलुगु, तमिल और मलयालम में एक साथ बनी बहुभाषी फिल्म है. लोकप्रिय निर्माता दिल राजू फिल्म पेश कर रहे हैं जबकि सुधीर चंद्र पदिरी इसे वर्थ ए शॉट मोशन आर्ट्स के लिए प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 3:25 PM IST