Top Recommended Stories

एकता कपूर के रियलिटी शो 'LOCK UPP' में हो सकते हैं ये सेलेब्स, Kangana Ranaut की होस्टिंग से कांपेंगे कंटेस्टेंट्स

Ekta Kapoor's Reality Show Lock upp: इन कंटेस्टेंट्स को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा और रियलिटी शो में जमानत का कॉन्सेप्ट भी होगा.

Published: February 8, 2022 9:15 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

एकता कपूर के रियलिटी शो 'LOCK UPP' में हो सकते हैं ये सेलेब्स, Kangana Ranaut की होस्टिंग से कांपेंगे कंटेस्टेंट्स
एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' में हो सकते हैं ये सेलेब्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एकता कपूर के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लॉन्च इवेंट के दौरान, दोनों के बीच एक दिलचस्प बातचीत होती है जिसमें वे एक-दूसरे बात करते हुए इस शो की अवधारणा (Ekta Kapoor’s Reality Show Lock upp) को सामने लाने की हिम्मत करते हैं और दर्शकों को यह स्पष्ट करते हैं कि प्रतियोगियों को साहसी कार्यों का सामना कैसे करना होगा. कंगना ने कहा कि मैंने कई एफआईआर और समन का सामना किया है और हाल के दिनों में कई बार पुलिस स्टेशन का दौरा किया है, एकता मुझे बताओ, स्टेशन पर पुलिस से मिलने के लिए आप क्या करेंगी? बदले में, एकता ने कंगना से पूछा कि क्या वह शो की होस्ट होने के नाते शो में अपने किसी राज का खुलासा करेंगी? जिस पर कंगना ने कहा कि वह शो के पहले एपिसोड में कुछ राज का खुलासा करेंगी.

Also Read:

शो में 16 सेलेब्रिटीज होंगे जिनके नाम की घोषणा जल्द ही आधिकारिक तौर पर की जाएगी. इन कंटेस्टेंट्स को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा और रियलिटी शो में जमानत का कॉन्सेप्ट भी होगा.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

सूत्रों के मुताबिक शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी. कुछ नामों में दिव्यांका त्रिपाठी, मानव गोहिल, हिना खान, श्वेता तिवारी, सुरभि ज्योति, उर्फी जावेद, आदित्य सिंह राजपूत, मल्लिका शेरावत, अनुष्का सेन, अवनीत कौर, चेतन भगत, हर्ष बेनीवाल, शहनाज गिल, वीर दास और अन्य शामिल हैं. ‘लॉक अप’ 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 9:15 AM IST