Top Recommended Stories

Saif Ali Khan की इस आदत ने चुरा लिया था Kareena Kapoor का दिल, इस बात से 'बेबो' हो गईं थी प्यार में दीवानी

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Love Story: क्या आपको पता है करीना ने किस वजह से सैफ से शादी की और उन्हें सैफ में क्या चीज़ सबसे अच्छी लगी थी?

Published: January 29, 2022 8:36 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Saif Ali Khan की इस आदत ने चुरा लिया था Kareena Kapoor का दिल, इस बात से 'बेबो' हो गईं थी प्यार में दीवानी
सैफ अली खान और करीना कपूर

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसे कपल हैं जिनकी चर्चा हमेशा होती है. इस लिस्ट में सबसे पहले सैफ अली खान और करीना कपूर का (Saif Ali Khan-Kareena Kapoor) नाम आता है. सैफ और करीना बी टाउन के एक आइडल कपल माने जाते हैं. दोनों अक्सर अपने प्यार का इज़हार करते हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. दोनों अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में भी रहे हैं. सैफ से पहले करीना (Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Love Story) के भी इश्क़ के चर्चे रहे हैं और करीना से पहले सैफ तो शादी के बंधन में भी रह चुके हैं. आज इस कपल की शादी को 9 साल से भी अधिक समय हो गया है. दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट भी किया था. क्या आपको पता है सैफ अली खान की किस आदत या किस खूबी से करीना सबसे ज़्यादा इंप्रेस थीं? क्या आपको पता है करीना ने किस वजह से सैफ से शादी की और उन्हें सैफ में क्या चीज़ सबसे अच्छी लगी थी?

Also Read:

दरअसल फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना एक दूसरे के बेहद नज़दीक आए थे. इस फिल्म के बाद से दोनों के अफेयर की खबर आने लगी. करीना (Kareena Kapoor) को दिल चुराने के लिए सैफ (Saif Ali Khan) ने 2009 में अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू करा लिया था. इसके बाद से अफवाह ने सच की शक्ल ले ली. अक्टूबर 2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर ने शादी रचा ली थी.

एक इंटरव्यू में करीना ने इस बात का खुलासा किया था कि सैफ की किस आदत और किस बात पर वो उनके प्यार में पड़ गई और उनपर फ़िदा हो गईं. उन्होंने बताया था कि जिस अंदाज़ से सैफ बात करते हैं वो काफी दिलचस्प होता है. सैफ के बात करने के तरीके और लहज़े ने सबसे पहले करीना का दिल धड़काया था.

करीना ने आगे बताया कि सैफ अली खान किसी भी बात का टेंशन नहीं लेते और उन्हें किसी बात से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता. सैफ की यही बात करीना को अच्छी लग गई थी और वो उनके प्यार में पड़ गई थीं. बता दें कि करीना और सैफ की बॉन्डिंग की लोग खूब तारीफ करते हैं. दोनों आज दो बच्चों के माता-पिता हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 8:36 AM IST