Top Recommended Stories

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन का हॉट डांस वीडियो वायरल, ग्लैमरस अवतार ने उड़ाए फैंस के होश

Unseen Old Music Video Of Disha Vakani: दया भाभी यानी दिशा वकानी का कातिलाना डांस वीडियो धूम मचा रहा है. देखें दिशा वकानी का बिल्कुल ही अलग अंदाज.

Published: April 26, 2022 9:20 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Disha Vakani Viral Video
Disha Vakani Viral Video

Unseen Old Music Video Of Disha Vakani: टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अपने अनोखे अंदाज से हर किसी का जिल जीतने वाले दयाभाभी ऊर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) को लोग जमकर पसंद करते हैं. इस शो के हर कैरेक्टर को दर्शक काफी पसंद करते हैं फिर चाहे वो जेठा लाल हों, बाबू जी हो या फिर दया बेन हर कोई फैंस के दिल के बेहद करीब हैं. वहीं उनका ‘हे माँ माताजी’ बोलने का स्टाइल घर-घर में मशहूर हैं. दिशा वकानी की शो से अलग अपनी पहचान है. छोटे पर्दे से भले ही दिशा लंबे समय से नदारद हैं, लेकिन लोग उन्हें जमकर पसंद करते हैं और मिस करते हैं. ऐसे में सिंपल सी दिखने वाली दया बेन का बोल्ड डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

Also Read:

दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के बीच उनका एक थ्रोबैक वीडियो काफी चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दया बेन उर्फ दिशा वकानी के ‘भिंगरी ग भिंगरी’ (Bhingri Ga Bhingri) गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दिशा वकानी का ये अवतार फैंस ने शायद ही पहले कभी देखा हो, उनका डांस और अंदाज दोनों काफी जुदा. आप भी वीडियो देखने के बाद दिशा वकानी के दाया भाभी वाले किरदार जैसा ही रिएक्शन देंगे- हे मां माता जी!

आपको बता दें कि दिशा वकानी का ये वीडियो सॉन्ग काफी पुराना है. दिशा वकानी के इस वीडियो को 19 लाख 4 हज़ार 668 लोगों ने देखा है. इसके अलावा उनके फैंस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में दिशा वकानी ने डार्क ब्यू शॉट स्कर्ट और बिकिनी टॉप पहना है. वह वीडियो में उनका अंदाज काफी कातिलाना . दिशा के इस पुराने वीडियो में उनकी नटखट अदाएं सामने आई है. अभिनेत्री गाने में ग्रुप डांस कर रही हैं। इस सॉन्ग को देखने के बाद बिल्कुल नहीं लगेगा कि जेठालाल की पत्नी दया भाभी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 9:20 AM IST