Top Recommended Stories

Baaghi 2 : छोटे पर्दे पर टाइगर श्रॉफ ने दिखाया अपने डांस का जलवा

'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज हो रही है

Updated: March 23, 2018 2:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vivek Kumar

Tiger Shroff, Disha Patani on Dance India Dance Li’l Masters | बागी 2 : छोटे पर्दे पर टाइगर श्रॉफ ने दिखाया अपने डांस का जलवा

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. दोनों ही स्टार्स फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रहे हैं. हाल ही में टाइगर और दिशा टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में पहुंचे जहां टाइगर ने अपने डांस से सभी को अपना दीवाना बना दिया.

Also Read:

चैनल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टाइगर ‘बागी 2’ की सह-कलाकार दिशा पटानी के साथ अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के लिए जी टीवी के शो का हिस्सा बने. मंच पर प्रवेश के दौरान दोनों कलाकारों का प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया.

बयान के मुताबिक, “बच्चों के बीच लोकप्रिय टाइगर को प्रतियोगियों ने तुरंत घेर लिया. सभी प्रतियोगी अपनी मां के साथ मंच पर पहुंचे. उन्होंने टाइगर से अपने ‘बागी 2’ की सह-कलाकार दिशा पटानी के साथ साथ डांस करने का आग्रह किया और जब टाइगर थिरके तो सभी दंग रह गए.”

Baaghi

बता दें कि फिल्म ‘बागी 2’ का आइटम सॉन्ग ‘एक दो तीन’ अभी हाल ही में रिलीज किया गया है. गाने में जैकलीन फर्नांडिस ने जबरदस्त डांस किया है. इस हिट नंबर के लिए जैकलीन के कॉस्ट्यूम को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. ये कॉस्ट्यूम माधुरी की ड्रेस से काफी मिलता-जुलती है.

इस गाने के रिक्रिएशन से फिल्म तेजाब की टीम नाराज है. यह गाना साल 1998 की फिल्म ‘तेजाब’ से लिया गया है जिसे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने पर फिल्माया गया था. सरोज खान, गणेश आचार्य और अहमद खान इस गीत को कोरियोग्राफ करेंगे.

input with ians

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 23, 2018 2:37 PM IST

Updated Date: March 23, 2018 2:59 PM IST