Top Recommended Stories

Tiger Shroff खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करते हैं ये एक्टिविटी, युवाओं के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं ये Video

Tiger Shroff Fitness: सबसे फिट एक्टर्स में से एक टाइगर श्रॉफ के कई वीडियोज़ देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ के माध्यम से कभी वे फुटबॉल खेलते नज़र आ रहे हैं.

Published: June 24, 2022 1:58 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

Tiger Shroff खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करते हैं ये एक्टिविटी, युवाओं के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं ये Video

Tiger Shroff Fitness: हम अपने पसंदीदा हीरो या हीरोइन का स्टाइल तो खूब फॉलो करते हैं. लेकिन क्या हम खुद को फिट रखने के लिए उनकी तरह मेहनत करते हैं या फिर यह जानते हैं कि अपनी बॉडी को वेल मेंटेन रखने के लिए वो कितनी मेहनत करते हैं? बॉलीवुड के डांसिंग स्टार, मस्कुलर बॉडी और खतरनाक स्टंट के लिए मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिटनेस रूटीन को लेकर इतने फिक्रमंद हैं, जैसे कि प्यासे को पानी की जरूरत होती है. बच्चे हों या बड़े, हर कोई टाइगर की फिटनेस का कायल है. टाइगर श्रॉफ को अक्सर जिम में टफ वर्कआउट कर पसीना बहाते हुए देखा जाता है. अपने वर्कआउट सेशन के इंस्पायरिंग वीडियोज शेयर कर एक्टर फिटनेस गोल देते हुए भी नजर आते हैं.

Also Read:

टाइगर को वर्कआउट करने का शौक

सबसे फिट एक्टर्स में से एक टाइगर श्रॉफ के कई वीडियोज़ देश के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ के माध्यम से कभी वे फुटबॉल खेलते नज़र आ रहे हैं, तो कभी मार्शल आर्ट करते हुए. टाइगर को वर्कआउट करने का बहुत शौक है और वह नियमित रूप से जिम जाते हैं, खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, साथ ही साथ भरपूर नींद भी लेते हैं. जूनियर श्रॉफ की फुटबॉल, किकबॉक्सिंग और जिम्नास्टिक में भी बहुत रुचि है. वह ताइक्वांडो और वुशु का भी अभ्यास करते हैं.

फिटनेस के लिए समर्पित

जिम्नास्टिक को लचीलेपन और हड्डियों की मजबूती बढ़ाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक माना जाता है. इससे अपर बॉडी की ताकत बढ़ती है और बैलेंस, पॉवर, कंट्रोल, स्फूर्ति में सुधार होता है. टाइगर श्रॉफ अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए हर दिन वर्कआउट करते हैं और कम से कम 2 घंटे जिम्नास्टिक और मिक्स्ड मार्शल आर्ट को देते हैं. यह कैलोरी बर्न करने का बेहतरीन तरीका है. वेट लिफ्टिंग से शरीर के ऊपरी हिस्से की शक्ति को बढ़ाने में मदद मिलती है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. श्रॉफ की वेट ट्रेनिंग में डंबल, बारबेल और रिवर्स कर्ल सहित बाइसेप कर्ल शामिल है. बेंच प्रेस, पुल अप्स और पुल डाउन्स भी उनके वर्कआउट का एक खास हिस्सा हैं.

और अधिक वीडियो के लिए यहां करें क्लिक. Video 1 Video 2

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें