Traditional Wedding Song Dulhe ka Sehra Suhana Ravi Chopra Song viral on Social Media- विवाह के मौसम में गानों का महत्व भी खूब होता है. इसलिए विजय लक्ष्मी म्यूजिक के बैनर तले बना एक विशुद्ध पारंपरिक हिंदी विवाह गीत ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है. इस गीत को रवि चोपड़ा ने लिखा है, इसकी धुन तैयार की है और खुद गाया भी है. लिरिक्स और म्यूजिक भी रवि चोपड़ा का ही है. इस गाने को अब तक 2.73 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. Also Read - Suhana Khan Hot Photos: बोल्ड अंदाज में नजर आईं Suhana Khan, वायरल हुईं Shahrukh Khan की लाडली की ग्लैमरस Pic
रवि चापेड़ा कहते हैं कि यह गाना श्रोताओं के लिए कई मायने में खास है. गाना दिल को छू लेने वाला है और इसका म्यूजिक वीडियो भी बेहद संजीदा है. Also Read - White Outfit में अपना फिगर फ्लांट करती दिख रही हैं Hina Khan, डीप नेक ड्रेस में देखकर फैंस बोले 'Wow दीवाना...'
Also Read - Pakistan Ka Chor Viral: पाकिस्तानी पुलिस ढूंढ़ती रही, दीवार के पीछे छिपा रहा चोर, देखें मजेदार Video
उन्होंने कहा कि यह गाना दूल्हा और दुल्हन को पसंद आने लायक बनाया गया है. यह गाना पूरी तरह से पारिवारिक है. इसमें नृत्य और इमोशन भी है.
‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगे’ के म्यूजिक वीडियो को रंजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने बताया कि यह गाना मेरे दिल के करीब है. उम्मीद है कि यह सबको बेहद पसंद आएगा. गाने के एडिटर प्रशांत कुमार सिंह हैं.