Top Recommended Stories

'भोंगा' ट्रेलर: लाउड स्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को दर्शाती फिल्म Bhonga का Trailer हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो

साल 2018 में बनकर तैयार हुई ये फिल्म कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो सकी थी. हालांकि 'भोंगा' ने रिलीज से पहले की कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं एमएनएस ने फिल्म 'भोंगा' के राइट्स खरीद लिए हैं.

Published: April 29, 2022 2:51 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

'भोंगा' ट्रेलर: लाउड स्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को दर्शाती फिल्म Bhonga का Trailer हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो

Bhonga Trailer Release: देश में लाउड स्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच अब इस मुद्दे पर एक मराठी फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली हैं. ‘भोंगा’ (Bhonga) नाम की इस फिल्म का ट्रेलर आज सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म मस्जिदों में लाउड स्पीकर (Loud Speaker) पर होने वाले अजान से आम जनता को होने वाली परेशानियों पर आधारित है. ‘भोंगा’ को हिंदी में ‘लाउड स्पीकर’ कहते हैं. फिल्म के ट्रेलर को एमएनएस चीफ राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) ने जारी किया है. इसके जरिए उन्होंने एक बार फिर स लाउड स्पीकर विवाद को हवा दी है.

Also Read:

राज ठाकरे ने रिलीज किया ट्रेलर

गौरलतब है कि राज ठाकरे लंबे समय से लोगों को इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने खुले शब्दों में लॉउड स्पीकर पर होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर रोक की मांग की थी. अब फिल्म के जरिए वो महाराष्ट्र के लोगों को अपनी बात समझाना चाहते हैं. इस बीच राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘भोंगा’ ने रिलीज से पहले ही मराठी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. फिल्म को ध्वनि प्रदुषण के मुद्दे को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि ध्वनि प्रदुषण के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा लॉउड स्पीकर को बंद कराने की कोशिशों को दबाया जा रहा है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

ग्रामीणों का मानना है कि धर्म से बड़ा कोई नहीं है लेकिन इसकी वजह से किसी की जान खतरे में पड़ जाती है. ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि भोंगा यानी लाउड स्पीकर धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक समस्या है. 3 मई, 2022 को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, इसके निर्माता-निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल, अर्जुन हीरामन महाजन और अमोल लक्ष्मण हैं. जबकि अमेया खोपकर, संदीप देशपांडे और अमोल कागने फिल्म्स द्वारा निर्मित है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिवाजी लोटन पाटिल ने फिल्म का निर्देशन किया है.

क्या है ‘भोंगा’ की कहानी?

मराठी फिल्म भोंगा में एक बच्चे को हाइपोक्सिक इस्केमिक एन्सेफैलोपैथी नाम की रेयर बीमारी होती है, जिसकी हालत ऊंचा आवाज से और खराब हो जाती है. लाउड स्पीकर की आवाज से बच्चे का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जाता है. बच्चे की तकलीफ से पूरा गांव परिचित है. फिल्म की कहानी इसी समस्या का समाधान खोजने के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. साल 2018 में बनकर तैयार हुई ये फिल्म कोरोना वायरस की वजह से रिलीज नहीं हो सकी थी. हालांकि फिल्म ने रिलीज से पहले की कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं एमएनएस ने फिल्म ‘भोंगा’ के राइट्स खरीद लिए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 2:51 PM IST