अरमान और अनीशा की शादी के सेलिब्रेशन में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और करण जौहर ने मिलकर बोले चूड़ियां गाने पर परफॉर्मेंस दिया और एक सुपरहिट गाने का जादू फिर किया. करीना कपूर ने इस गाने पर फिल्म कभी खुशी कभी गम में डांस किया था. उस वक्त ये गाना हर डीजे पर बजाया जाता था. फिल्म कभी खुशी कभी गम का निर्देशन करण जौहर ने किया था. स्टेज पर तीनों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. फिल्म कभी खुशी गम की यादें ताजा हो गई. आप भी देखें वीडियो.Also Read - Viral Video Today: बारात में ढोल की आवाज सुन पगला गया दूल्हा, फिर घोड़ी पर इस तरह झूमा बाराती भी हिल गए- देखें वीडियो
Also Read - Girls Dance Video: अंग्रेजी गाने पर साड़ी में लड़कियों ने डांस से काट दिए धर्राटे, स्टेप्स देख हिल गए बड़े-बड़े डांसर- देखें वीडियो
Also Read - Karan Johar's 50th Birthday Bash: करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर मलाइका अरोड़ा समेत इन सितारों ने बढ़ाई पार्टी की रौनक
अरमान और अनीसा की शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, कियारा आडवाणी, करण जौहर, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर सहित कई सितारें शामिल हुए.
अरमान, रीमा जैन के बेटे हैं, जो अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन हैं. अरमान और अनीसा की सगाई पिछले साल हुई थी.