ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रियंका चोपड़ा डीप नेक वाली ड्रेस में काफी हॉट लग रही थीं. हालांकि कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने प्रियंका को ट्रोल कर दिया. वहीं उनके पति निक जोनास की एक हरकत ने भी लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल, जब फोटो क्लिक की जा रही थी तभी लोगों को उनके दांत में कुछ हरे रंग का फंसा हुआ सा दिखाई दिया. जिसे देखकर लोगों ने निक की टांग खिंचाई शुरू कर दी. निक ने भी इसका मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कहा- ‘कम से कम अब आप सभी लोगों को पता है कि मैं ग्रीन चीजें खाता हूं.’ Also Read - Ranbir Kapoor-Alia Bhatt मुंबई की सड़को पर रोमांस करते हुए आए नजर, देखें Viral Pictures
अक्षय ने मानी आमिर खान की रिक्वेस्ट, ‘बच्चन पांडे’ का खतरनाक पोस्टर शेयर कर कही ये बात Also Read - उफान पर है Bipasha-Karan का रोमांस, एक दूसरे की बाहों में खोए हुए आए नजर...देखें Hot Pictures
Grammys 2020: रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा की डीप नेक ड्रेस देखकर भड़के यूजर्स, क्या-क्या नहीं कह डाला Also Read - Bigg Boss 14 की विजेता Rubina Dilaik ने पति Abhinav Shukla के साथ किया डांस, देखें Viral Video
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को एक साल हो चुका है. लेकिन उनके बीच प्यार और रोमांस अब भी वैसे ही तरोताजा है जैसे पहले था. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.हाल ही में उनका एक पैंटलेस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.दोनों काफी वाइल्ड लुक में नज़र आ रहे हैं. यह क्लिप है उनके अपकमिंग विडियो की. इस वीडियो में दोनों ने बस कमीज पहन रखी है. पैंट नहीं पहनी है. इस कपल का किलर लुक वाकई देखने वाला है.
इस म्यूजिक विडियो का टाइटल है What A Man Gotta Do.इस कपल ने साल 2018 में शादी की थी, जिसके बाद से ये अक्सर ही अपनी तस्वीरों और वीडियोज के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं.