Top Recommended Stories

Aashram 3 में भी अपने बोल्ड सीन से क्या आग लगाएंगी त्रिधा चौधरी, बाबा निराला का होगा पर्दाफाश?

Tridha Choudhary and Bobby Deol In Aashram 3: सीजन 1 और सीजन 2 की जबरदस्त क़ामयाबी के बाद अब शो के मेकर्स आश्रम की सीरीज 3 को भी भुनाने की तैयारी में हैं. प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने जमकर बोल्ड सीन दिए थे.

Updated: January 4, 2021 11:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Aashram 2, Aashram 3, Tridha Choudhary, Aashram 3 Story, Bobby deol, Sensuous Scene, bedroom scene, Dharmendra, bold scene, intimate scene, Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
Aashram 3 Tridha Choudhary

Tridha Choudhary and Bobby Deol In Aashram 3: सीजन 1 और सीजन 2 की जबरदस्त क़ामयाबी के बाद अब शो के मेकर्स आश्रम की सीरीज 3 को भी भुनाने की तैयारी में हैं. प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी ने जमकर बोल्ड सीन दिए थे. काशीपुर वाले बाबा के किरदार में बॉबी देओल को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. अब दर्शक ये जानने को बैचेन हैं कि इस सीजन के तीसरे पार्ट की शूटिंग कब शुरू होने वाली है.

Also Read:

इसमें किरदार कौन से होंगे और ये रिलीज कब होगी. इन सबके जवाब में प्रकाश झा ने कहा कि शूटिंग की प्लानिंग लगभग पूरी हो चुकी है. बस सब ठीक होता है तो शूटिंग का शेड्यूल तय किया जाएगा. आश्रम के पहले सीजन को अयोध्या में शूट किया गया था. अब देखते हैं इसका एंड कहां शूट किया जाएगा.

बात करें त्रिधा चौधरी और बॉबी के हॉट और इंटीमेट सीन की तो एक्ट्रेस ने बताया कि ये बेडरूम सीन काफी मुश्किल से शूट किए गए थे. इतने सीनियर एक्टर के सामने इस तरह से परफार्म करना बहुत ही मुश्किल था. त्रिधा ने बताया कि लोग मुझे बबीता के नाम से ट्रोल भी करते हैं. लेकिन मुझे कभी ये अच्छा भी लगता है कि वे मुझे मेरे किरदार से जानते हैं.

त्रिधा चौधरी के साथ Sensuous सीन देने पर क्या था बॉबी देओल के पापा धर्मेंद्र का रिएक्शन, बोले- लोगों को बस...

त्रिधा ने इस बात को माना कि बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन फिल्माने से पहले वे डरी हुईं थीं. नर्वस थीं. लेकिन कहीं न कहीं उन्हें इस बात का अंदाजा था कि बॉबी उनके साथ कुछ गलत नहीं करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 4, 2021 11:00 AM IST

Updated Date: January 4, 2021 11:00 AM IST