
Tridha Choudhury ने शेयर किया VIDEO तो लोगों ने की Pammi Pahalwan से तुलना, 'बबिता' का क्रेज कायम
Tridha Choudhury Latest Video: त्रिधा का एक वीडियो फिल्हाल इंटरनेट (Tridha Choudhury Viral Video) पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि क्या उन्हें भी 'पम्मी पहलवान' (Pammi Pahalwan) बनना है?

Tridha Choudhury Latest Viral Video: एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) अब तक किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में हैं. प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित इस सीरीज में ‘बबिता’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) भी बीते कुछ समय से खूब चर्चा में है. सीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली त्रिधा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. त्रिधा का एक वीडियो फिल्हाल इंटरनेट (Tridha Choudhury Viral Video) पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि क्या उन्हें भी ‘पम्मी पहलवान’ (Pammi Pahalwan) बनना है.
Also Read:
- Top Trending Web Series: नेटफिल्क्स...अमेज़न...हॉटस्टार पर इन वेब शो को देखकर जी नहीं भरता, बार-बार प्ले करते हैं लोग
- Tridha Choudhury Pics: बिकिनी में आश्रम की 'बबीता' ने पानी में लगाई आग, त्रिधा चौधरी की नई तस्वीरों के दीवाने हुए फैंस | Photos
- VIDEO- अध्यात्म में रम गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, सुबह-सुबह वृंदावन के आश्रम में सुन रहे प्रवचन
View this post on Instagram
दरअसल ‘पम्मी पहलवान’ का किरदार अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने आश्रम (Aashram) में निभाया है जो पहलवानी करती हुई नज़र आती हैं. त्रिधा भी अपने वीडियो में बॉक्सिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली त्रिधा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल (Tridha Choudhury Instagram) से शेयर किया है. इस वीडियो में वो बॉक्सिंग ग्लव्स और जिम ड्रेस में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखकर लोग त्रिधा की तुलना आश्रम की ‘पम्मी’ से कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि त्रिधा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी. साल 2016 में उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो “दहलीज़” से किया. यही नहीं आने वाले समय में वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में भी नज़र आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें