
Oscar Awards 2022: ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले पहले मूक बधिर एक्टर बने Troy Kotsur, जानिए उनके बारे में सबकुछ
ट्रॉय कोत्सुर का जन्म अमेरिका के मेसा में हुआ है. वह असल जिंदगी में बोल और सुन नहीं सकते. प्रतिष्ठित सम्मान को स्वीकार करने पर सांकेतिक भाषा में कोस्तूर ने कहा, "मैं सिर्फ यह कहना चाहता था कि यह बधिर समुदाय, कोडा समुदाय और दिव्यांग समुदाय को समर्पित है.

Oscar Awards 2022 Winners: सिनेमा जगत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड 2022 का अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजन किया गया. इस समारोह में दुनियाभर के बड़े-बड़े कलाकार और फिल्म निर्देशक पहुंचे थे. इस बार के बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म ‘कोडा’ (CODA Best Film Oscar Award) ने अपने नाम किया वहीं, हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Hollywood actor Will Smith) को बेस्ट एक्टर चुना गया. जबकि फिल्म The Eyes of Tammy Faye के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस Jessica Chastain ने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता.
Also Read:
इस बार से ऑस्कर अवॉर्ड में एक्टर ट्रॉय कोत्सुर (Troy Kotsur) ने सबका ध्यान खींचा. बेस्ट फिल्म के लिए पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘कोडा’ में अभिनेता ट्रॉय कोत्सुर ने अपनी प्रफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. आपको बता दें कि अभिनेता ट्रॉय कोत्सुर ऑस्कर जीतने वाले पहले ऑक्सर जीतने वाले बधिर (Deaf) पुरुष अभिनेता हैं. ट्रॉय को समारोह में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया है.
AHHH! Troy Kotsur’s reaction to his #BAFTA nomination this morning is hilarious. Thank you to his wife @DeanneBray for capturing gold. I can’t stop watching. #CODAfilm pic.twitter.com/bAgiBa1BED
— Sian Heder (@sianheder) February 3, 2022
ट्रॉय कोत्सुर का जन्म अमेरिका के मेसा में हुआ है. वह असल जिंदगी में बोल और सुन नहीं सकते. प्रतिष्ठित सम्मान को स्वीकार करने पर सांकेतिक भाषा में कोस्तूर ने कहा, “मैं सिर्फ यह कहना चाहता था कि यह बधिर समुदाय, कोडा समुदाय और दिव्यांग समुदाय को समर्पित है। यह हमारा क्षण है!” कोस्तूर नामांकित होने वाली दूसरी बधिर कलाकार थीं। इससे पहले ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली पहली बधिर अभिनेत्री मार्ली मैटलिन थीं.
एक्ट्रेस मार्ली मैटलिन को ‘चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड’ के लिए ऑस्कर जीता था, उन्होंने ‘कोडा’ में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई. ‘कोडा’ एक किशोर लड़की के बारे में है, जो अपने परिवार की एकमात्र सुनने वाली सदस्य है, जो गायन के अपने जुनून के माध्यम से अपने बहरे माता-पिता और भाई से जुड़ना सीख रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें