
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
TRP List 11th Week 2022: बार्क इंडिया ने (Broadcast Audience Research Council) गुरुवार को टीवी के टॉप 5 शोज की लिस्ट जारी की जाती है, साल 2022 के 11वें हफ्ते के टॉप 5 शो से पर्दा उठ चुका है. 10वें हफ्ते में नागिन 6 (Naagin 6) की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी, लेकिन इस बार तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का यह शो लिस्ट से ही गायब है. वहीं ‘अनुपमा’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘ये हैं चाहतें’, ‘इमली’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.
1. अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो चुका है. बात की जाए नम्बर वन टीवी शो की तो इस लिस्ट में हमेशा की तरह ही रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के डेली सोप अनुपमा (Anupama) ने ही बाजी मारी है. अनुपमा में चल रहा ड्रामा फैंस को खूब पसंद आ रहा है, यही वजह है जो इस हफ्ते भी सीरियल ‘अनुपमा’ ने नंबर वन की पोजिशन को बरकरार रखा है.
2. गुम है किसी के प्यार में
लिस्ट में दूसरे नम्बर पर स्टार प्लस के सुपरहिट शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) को जगह मिली है. अनुपमा की तरह ही नील भट्ट और आयशा सिंह का यह शो अपनी पुरानी पोजीशन पर ही टिका हुआ है.
3. इमली (Imlie)- ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)
सीरियल ‘इमली’ की रैकिंग इस हफ्ते बढ़ चुकी है, सीरियल ‘इमली’ ने इस हफ्ते नंबर 3 की पोजिशन हासिल कर ली है, हालांकि इस दौरान उनसे तीसरे नंबर पर ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein) जमकर टक्कर दे रहा है. बीते हफ्ते सीरियल ‘इमली’ को नंबर 4 से काम चलाना पड़ा था, शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
5. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी लिस्ट में इस बार भी चौथी रैंक शेयर कर रहा है, वहीं 5th पोजीशन पर मौनी रॉय के डांसिंग रिएलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स ने कब्जा जमा लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें