
TRP List 5th Week 2022: 'जेठालाल' ने फिर दी Anupamaa को पटखनी, Imlie ने मचाया धमाल- देखें List
TRP List 5th Week 2022: ऑरमैक्स मीडिया ने पंचवे हफ्ते ही टीआरपी लिस्ट रिलीज कर दी है और इस बार लिस्ट में कुछ नए शो ने अपना नाम हासिल किया है. ऐसे में देखें किसको मिला कौन सा स्थान.

TRP List 5th Week 2022 Ormax Media: इस सप्ताह की आपके पसंदीदा टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है, ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) द्वारा जारी की गई TRP लिस्ट में कई सीरियल्स को जगह मिल सकी है. 2022 एक पांचवे हफ्ते में आई टीआरपी लिस्ट ने जारी कर दी है. हाल ही में जारी की गई नई टीआरपी लिस्ट में कोई बहुत बड़े बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं, हालांकि कुछ शो ने एंट्री मारी है. हालांकि कुछ पुराने शोज ने भी लिस्ट में जगह बना ली है. ऐसे में आइए देखते हैं किसने मारी बाजी और किसको नहीं मिला टॉप 5 में स्थान.
Also Read:
Most-liked Hindi TV shows (Jan 31-Feb 6) based on audience engagement #OrmaxPowerRating pic.twitter.com/ZNBky9ufIr
— Ormax Media (@OrmaxMedia) February 8, 2022
1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
टीवी का सबसे मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने एक बार फिर से बाजी मार ली है और इस बार नंबर वन स्थान पाने में कामयाब हो चुका है. बता दें कि ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) द्वारा जारी की गई लिस्ट में ये शो कई बार से नंबर वन स्थान पर है.
2. अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने इस बार भी दूसरे स्थान हालिल किया है. बता दें कि इस वक्त शो बेहद मजेदार मोड़ पर है जहां पर अनुपमा एक बार फिर से वनराज को परेशान कर रही है. साथ ही शो तारक मेहता को पछाड़ने में नाकामयाब रहा है.
3. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)
एक बार फिर से द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) तीसरे स्थान पर है और इस बार शो में बधाई दो की टीम औऱ साथ की वेलेटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर आ रहे हैं.
4. भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi)
जी टीवी के जाने माने सीरियल (Bhagya Lakshmi) ने इस बार लंबी छलांग लगाई है और चौथे स्थान पर शो आया है. रियल भाग्य लक्ष्मी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को खिसकाकर नंबर 4 की पोजिशन पर डेरा डाल लिया है.
5. इमली (Imlie)
सीरियल इमली की रेटिंग में भी उछाल आया है, लगातार पोजिशन में निचे जा रहा ये शो अचानक से पांचवे स्थान पर आया है. बता दें कि इन दिनों शो में आर्यन, इमली और आदित्य की कहानी के बारे में बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें