TRP 9 week 2021 TV Shows Rating Here Are Top 5 Tv Shows: नौवें हफ्ते (TRP Rating 9 Week) की टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है और इस बार कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी वही शो लगातार टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन कुछ उथल पुथल आने वाले दिनों में जरुर हो सकती है. ऐसे में आइए जानें कौन हैं टीआरपी के टॉप-5 टीवी शो, जिसने मारी इस बार बाजी.Also Read - 'खतरों के खिलाड़ी' में स्टंट करती नजर आएंगी शिवांगी जोशी, इस एक्ट्रेस को मानती हैं सबसे बेस्ट खिलाड़ी- Video
1. अनुपमा (Anupamaa)
हमेशा की तरह इस बार भी पहले स्थान पर अनुपमा (Anupamaa) काबिज है. नौवें हफ्ते भी अनुपमा (Anupamaa) टीवी शो फिर से नंबर वन बना हुआ है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कहानी के और सारे दिलचस्प मोड़ दर्शको का मनोरंजन करते रहें. Also Read - अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा को सुबह 4 बजे करवाया जबरदस्ती जिम, जान छुड़ाकर भागते दिखे कॉमेडियन
2. गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein)
टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान में थोड़े बदलाव आए हैं, ‘इमली’ (Imlie) को पछाड़ कर इस बार दूसरे स्थान पर स्टार प्लस का ही दूसरा शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) को जगह हासिल हुई है. Also Read - TRP List 20th Week: 'अनुपमा' की शादी ने लूटी बंपर टीआरपी, ये रिश्ता क्या कहलाता है दे रहा है पूरी टक्कर- List
3. इमली (Imlie)
टीआरपी लिस्ट में दूसरे ना सही लेकिन तीसरे स्थान पर सीरियल इमली (Imlie) ने कब्जा किया है. इस शो में बहुत सारा ड्रामा देखनो को मिल रहा है जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. दर्शकों को इमली (Imlie) और आदित्य की केमेस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है.
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai)
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai) ने कमबैक किया है. टीआरपी टॉप-5 से पिछले काफी वक्त से ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai) गायब था. लेकिन इस हफ्ते मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के सीरयल को चौथा स्थान मिला है.
5. साथ निभाना साथिया-2 (Saath Nibhaana Saathiya 2)
इस बार टीआरपी लिस्ट में ‘साथ निभाना साथिया-2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) की धमाकेदार एंट्री हुई है. शो की लीड किरदार गहना और अनंत की कहानी लोगों को खुब पसंद आ रही है.