छोटे पर्दे की अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने टेलीविजन शो ‘विष : ए पॉयजनस स्टोरी’ पर बिकिनी पहनकर सबको चौंका दिया और ऐसा उन्होंने अपने करियर में पहली बार किया. हालांकि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां बड़े पर्दे पर बिकिनी में नजर आ चुकी हैं, हालांकि टीवी में ऐसा होना कोई आम बात नहीं है. वहीं इस फोटो पर कमेंट करते हुए गुरमीत लिखते हैं कि घर वापस आ जाओ.
60 की उम्र में भी नीना गुप्ता ने किया जस्सी गिल के साथ धमाकेदार डांस, Killer थे डांस मूव्स
देबिना ने कहा, “बात जब कहानी की आती है तो कलाकारों को फ्लेक्सिबल या लोचदार होने की आवश्यकता है. मैं पहले नर्वस थी, लेकिन मैं जानती थी कि कहानी की पटकथा इसकी मांग करती है.”
उन्होंने आगे कहा, “विषकन्या’ में मेरा किरदार कुछ ऐसा है जिसे किसी की परवाह नहीं है और मेरे अभिनय में यह दिखना चाहिए. मेरे ख्याल से वक्त बदल रहा है और कहानी कहने के माध्यम की परवाह किए बिना दर्शक चीजों को अधिक स्वीकार करने लगे हैं. मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मुझे अपना समर्थन दिया है.”
हाल ही में इस शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर हुआ. इसमें सना मकबूल, विशाल वशिष्ठ, कृप सूरी और आयुष आनंद भी हैं.
(इनपुट आईएनएस)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.