Top Recommended Stories

उपासना सिंह जन्मदिन: दूरदर्शन पर प्रोग्राम करती थी उपासना सिंह, 'पिंकी बुआ' बनकर जीता था दिल

Happy Birthday Upasana Singh: एक दौर में कपिल के साथ कॉमेडी करने वाली मशहूर एक्ट्रेस उपासना सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.

Updated: June 29, 2022 7:25 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

उपासना सिंह जन्मदिन: दूरदर्शन पर प्रोग्राम करती थी उपासना सिंह, 'पिंकी बुआ' बनकर जीता था दिल
Kapil Sharma and Upasana Singh (Photo Courtesy: Colors TV)

Happy Birthday Upasana Singh: टीवी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच छा जाने वाली उपासना सिंह (Upasana Singh) आज 29 जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं. कॉमेडी से सभी को गुदगुदाने को मजबूर कर देने वाली उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी. एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली उपासना ने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी खुब नाम कमाया है. उपासना सिंह हर घर में ‘टीवी की बुआ’ के नाम से मशहूर हैं. सिनेमा का बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा, उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी अहम बातें, जो हर किसी को शायद ही पता हो.

Also Read:

दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं

उपासना सिंह ने टीवी सीरियल्स के साथ बॉलीवुड से लेकर पंजाबी सिनेमा तक काम किया है. उपासना का जन्म होशियारपुर में साल 1974 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई थी. हालांकि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली. उपासना को डॉक्टर बनने का शौक था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना प्यार बनाया और महज 7 साल की उम्र से एक्टिंग करने लगी. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि जब वो केवल सात साल की थी तभी से स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं.

कई भाषाओं में किया काम

साल 1988 में उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी फिल्म ‘बाई चली सासरे’ से की, जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी और हिन्दी फिल्में की. एक इंटरव्यू में खुद उपासना ने बताया था कि एक वक्त था जब वो दिन में 3-3 शिफ्ट किया करती थी. उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म बाबुल से की थी, जिसे राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था, उन्होंने शाहरुख खान की डर, अजय देवगन की बेदर्दी, अनिल कपूर की लोफर, मिथुन चक्रवर्ती की भीष्मा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए.

बुआ बनकर जीता सबका दिल

बता दें कि उपासना ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी दमदार अदाकारी और कॉमेडी के लिए फेमस हैं. इस शो ने उन्हें टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान दी है. इस शो में वे पिंकी बुआ का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया. उपासना सिंह अबतक लगभग 75 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उपासन ने ‘राजा की आएगी बारात’, ‘बानी-इश्क दा कलमा’, ‘मायका’, ‘सोनपरी’ जैसे टीवी सीरियल किए हैं.

एक्टर नीरज भारद्वाज से की शादी

उपासना ने साल 2009 में टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की. दोनों एक साथ ‘ए दिले नादान’सीरियल में काम कर रहे थे. दोनों को सेट पर ही प्यार हुआ और फिर वे शादी के बंधन में बंध गए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.