
संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने के लिए कुछ भी कर सकती हैं Urfi Javed, बोलीं मैं ऐसे ही कपड़े नहीं उतार...
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है लेकिन बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेंस्टेंट को कोई फर्क नहीं पड़ता. वे अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती हैं. हाल ही में वेबसाइट Koimoi.com को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा कि अपने किसी भी प्रोजेक्ट में बेवजह न्यूड नहीं हो सकतीं जब तक कि उन्हें कहानी में उसकी जरूरत महसूस न हो. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी पहचान सिर्फ कपड़ों से नहीं है. मैं उससे कहीं ज्यादा हूं. अच्छी अभिनेत्री हूं. अच्छा काम करती हूं. अगर मुझे ऐसा कुछ ऑफर मिलता है तो मुझे सोचने में वक्त लगेगा. ऐसा नहीं कि मैं सुनते ही इसके हां कह दूंगी.
Also Read:
उर्फी ने कहा लेकिन अगर कोई बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है. जैसे निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोई फिल्म. अगर ऐसा कोई ऑफर होता है तो वो सोच सकती हैं क्योंकि वो ऐसे डायरेक्टर पर बहुत भरोसा करती हैं. क्योंकि वैसा डायरेक्ट सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए ऐसा नहीं करेगा बल्कि जरूर कहानी में की डिमांड होगी तभी वो आपसे न्यूड दिखने को कहेंगे.
View this post on Instagram
बता दें, उर्फी (Urfi Javed Fashion) की अतरंगी फैशन सेंस को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. उर्फी अपने अनोखे फैशन सेंस के कारण आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कई बार तो उनका निराला अंदाज हैरानी जताने पर भी मजबूर कर देता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें