Top Recommended Stories

धागे पर नहीं अब बॉडी पर फोटोज चिपकाकर Urfi Javed ने दिखाया अपना अजीबो-गरीब लुक, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे

Urfi Javed Wears Photos On Body: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद स्टाइल के लिए कुछ भी कर सकती हैं ये वैसे तो कई बार साबित कर चुकी हैं.

Updated: March 29, 2022 2:52 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

धागे पर नहीं अब बॉडी पर फोटोज चिपकाकर Urfi Javed ने  दिखाया अपना अजीबो-गरीब लुक, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे
Urfi Javed Wears Photos, Literally Photos! Check Out Hilarious Reactions From Netizens

Urfi Javed Wears Photos On Body: Bigg Boss OTT फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है. अपने अजब गजब फैशन को लेकर उर्फी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं तो वहीं ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को इस बात से एक जरा फर्क नहीं पड़ता है. कल ही उर्फी ने ब्राउन कलर की टाइट फिटेड फ्रंट ओपन शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी, जो एक धागे पर टिकी हुई थी, वहीं उर्फी ने अपने बालों को सेफ्टी पिन से टाई कर जूड़ा बनाया था. ऐसे में आज उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कोई ड्रेस नहीं पहनी हैं, बल्कि अपनी तस्वीरें से अपनी बॉडी को छुपाया है.

Also Read:

आपने उर्फी को अब तक बिकिनी में देखा होगा, ब्रालेट में देखा होगा, क्रॉप टॉप से लेकर बैकलेस तक में देखा होगा, लेकिन इस बार तो उर्फी ने हद ही कर दी. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस किसी अंग्रेजी गाने की लिप्सिंग करती दिख रही हैं. इस दैरान उर्फी ने अपनी तस्वीरों से बनी ड्रेस पहन रखी है और ये तस्वीरें किसी कपड़े पर नहीं लगी हैं, बल्कि एक पतले से धागे से टिकी हुई हैं. वीडियो देखकर हर किसी ने अपनी सिर पकड़ लिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Urrfii (@urf7i)


एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को खास मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. उर्फी ने ब्राउन न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक , न्यूड आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा लगाकर अपने मेकअप को खास बनाया है. सॉफ्ट कर्ली ओपन हेयर में उर्फी ग्लैमरस क्वीन लग रही हैं. उर्फी ने अपना अनोखा लुक शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि उन्हें इसका आइडिया कहां से मिला है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘ये आइडिया इंटरनेट पर देखा था इसे क्रिएट करना चाहती थी और ये लीजिए’.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.