तो क्या 15 साल की उम्र में एडल्ट साइट पर काम कर रही थीं उर्फी जावेद? इस तस्वीर ने घर पर मचाया था हंगामा

Urfi Javed Interview: उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि 15 की उम्र में किसी ने फेसबुक से उनकी फोटो एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी थी

Published: April 29, 2022 8:15 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Urfi Javed gets rape threats before Eid al Fitr 2022 people abuse trolls photos uploaded on adult site justi to giving up
Urfi Javed

Urfi Javed Photos On Adult Website: बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुईं उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अतरंगी तस्वीरें और वीडियो आते ही वायरल हो जाती हैं. उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. कई बार उर्फी का उनकी ड्रेस की वजह से मजाक भी उड़ चुका है. हालांकि, कई बार यह वॉर्डरोब मैलफंक्शन के कारण ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. वैसे, उर्फी जावेद यंग एज में भी स्लट शेम का शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार किसी शख्स ने उनकी फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थीं.

Also Read:

आरजे अनमोल और अमृता राव संग बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा, ‘मैं लखनऊ में थी और 15 साल की थी मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था. उस जमाने में लखनऊ में उस तरह के कपड़े नहीं पहने जाते थे और न ही मिलते थे. ऐसे में मैंने अपने एक टॉप को काटकर उसे बनाया था. मैंने फेसबुक पर अपनी वह टॉप पहनकर फोटो अपलोड की थी और किसी ने वही फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी’.


उर्फी जावेद ने आगे कहा कि वह एक साधारण ट्यूब टॉप था, उसमें कुछ भी बुरा या गंदा नहीं था. लोगों ने मुझे स्लट शेम किया. पूरी सिटी, पूरा टाउन, मेरा परिवार तक उसमें शामिल था. उर्फी ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि फोटो अपलोड होने के बाद कई लोगों ने उन्ही की गलती बताई थी. लोगों ने यहां तक कह दिया था कि टॉप पहनकर फोटो अपलोड ही क्यों की थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 8:15 AM IST