नई दिल्ली: टेलीविजन के पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने टीवी कॉमर्शियल के दिनों से हिंदी सिनेमा तक के अपने मौजूदा सफर को याद किया. यामी ने इंस्टाग्राम (Yami Gautam Instagram) पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें अभिनेत्री असिन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें और असिन को बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में टीवीसी के लिए शूटिंग करते देखा जा सकता है. यामी साड़ी पहनी हुई हैं. उन्होंने कहा, “इस तस्वीर को देखकर खुशी महसूस होती है. यह मेरा जन्मदिन था और मेरी मां दूर बैठी हुई थी और सुबह से मेरा काम देख रही थी.” Also Read - Alia Bhatt Bridal Look: पिंक लहंगे और भारी गहनों में अप्सरा लग रही हैं Alia, Ranbir नहीं इनकी बनी दुल्हनिया
Also Read - Tapsee Pannu ने टैक्स चोरी के आरोपों पर 3 बातें लिखकर दी सफाई, Kangana पर तंज कसते हुए कहा 'सस्ती नहीं रही मैं'
इस बीच, यामी ने बुधवार को यह खबर साझा की कि उन्होंने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फ्लिक भूत पुलिस की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म के सह-कलाकार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडीज, अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी हैं और इसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. Also Read - Rakhi Sawant की जिंदगी पर बायोपिक बनाना चाहते हैं Javed Akhtar, कहा 'Alia-Deepika मेरी पहली पसंद'
बता दें कि ‘चांद के पार चलो’ से यामी ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. राजकुमार आर्यन, ये प्यार ना होगा कम, मीठर छुरी नं 1, किचन चैंपियन सीजन 1 जैसे टेलीविजन शोज में यामी नज़र आ चुकी हैं वहीं उल्लासा उत्साहा, विकी डोनर, हीरो, टोटल स्यापा, एक्शन जैक्सन, बदलापुर, उरी जैसी फिल्मों से उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाई है.