
Uri The Surgical Strike Re-Release: 26 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', फिर से गूंजेगा 'Hows The Josh'
Uri The Surgical Strike Re-Release: देशभक्ति में डूबी फिल्म 'उरी द सर्जिक स्ट्राइक' दोबारा रिलीज को तैयार है, कल यानि की 26 जनवरी को सिनेमाघरों में यह फिल्म फिर से रिलीज की जा रही है

Uri The Surgical Strike Re-Release: 26 जनवरी (26 Januray) को इस बार बॉक्स ऑफिस पर बहार नहीं है, ऐसे में विक्की कौशल (Vicky kaushal) की फ़िल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) एक बार फिर से पर्दे पर आएगी. जी हां अगर आप एक बार फिर से How’s The Josh की गूंज को सुनना चाहते हैं और उस जज्बे को महसूस करना चाहते हैं तो आपको पास बेहतरीन मौका है, क्योंकि फिल्म फिर से सिनेमाघरों में आ रही है.
Also Read:
2019 में आयी उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. भारत ने पाकिस्तान पर जो सर्जिकल स्टाइक ( Surgical Strike) किया था उसी पर बनी इस फिल्म ने ना केवल बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि इसकी दिवानगी इस बात से लगाई जा सकती है कि फिल्म तीसरी बार पर्दे पर आ रही है.
कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते गणतंत्र दिवस के मौक़े पर इस बार कोई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. ऐसे में सिनेमाघरों में एक बार फिर उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) को उतारने का फ़ैसला किया गया है. फिल्म की निर्माता कम्पनी आरएसवीपी फ़िल्म्स ने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी है.
This #RepublicDay , let’s keep our Josh high as we salute our brave soldiers. Watch #UriTheSurgicalStrike once again, in cinemas near you. Book now: https://t.co/dSt80Fz2HU @vickykaushal09 @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @AdityaDharFilms @soniakanwar22 pic.twitter.com/FGwG9wNpGe
— RSVP Movies (@RSVPMovies) January 24, 2021
सोशल मीडिया पर फिल्म की निर्माता कम्पनी आरएसवीपी फ़िल्म्स ने लिखा कि, ‘इस गणतंत्र दिवस पर, आइए अपने जांबाज़ जवानों को सलाम करके अपना जोश हाई रखते हैं. उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक एक बार फिर सिनेमाघरों में देखिए.’
यह फिल्म कथित तौर पर मुंबई, पुणे, कोलकाता, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़ और इंदौर सहित 29 शहरों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2016 की भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है और जम्मू-कश्मीर के उरी शहर में हुए हमलों के बाद पाकिस्तान में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है
बता दें, 2019 में ही उरी- द सर्जिकल (Uri The Surgical Strike) स्ट्राइम महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) के मौक़े पर 26 जुलाई को सिर्फ़ एक दिन के लिए रिलीज़ हुई थी. विक्की के अलावा, इस फिल्म में परेश रावल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और यामी गौतम को एक पूछताछ अधिकारी के रूप में दिखाया
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें