
Urvashi Rautela Birthday: जब बिन बुलाए इस मशूहर शख्स की पार्टी में पहुंची थी Urvashi Rautela, मिस इंडिया यूनिवर्स क्राउन पर मचा था बवाल
Urvashi Rautela Birthday Special: उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनको अपने अभिनय के लिए तो जाना ही जाता है, साथ ही वो अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं.

Happy Birthday Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने अभिनय के लिए तो जाना ही जाता है, इसके अलावा उनकी खूबसूरती की वजह से भी उनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग है. उर्वशी (Urvashi Rautela Birtdhay) बॉलीवुड की बेहद ही ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. उर्वशी रौतेला एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. एक्ट्रेस अपने शानदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपनी बोल्डनेस से वे सभी अट्रैक्ट कर लेती हैं. ऐसे में आज उर्वशी अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि उर्वशी फिल्मी दुनिया का एक जाना-माना नाम है और नैनीताल में पैदा हुईं उर्वशी के पिता मानव सिंह और मां मीरा रौतेला दोनों ही बिज़नसमैन हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
Also Read:
17 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज
उर्वशी नैनीताल में पैदा हुईं और स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी, तब वह केवल 15 साल की थीं और तभी से वो ब्यूटी शोज का हिस्सा बनने लगीं. कोटद्वार में पढ़ने के बाद वो उर्वशी दिल्ली आईंऔर साल 2011 में उन्हें मिस टूरिज़म क्वीन ऑफ द इयर का ख़िताब दिया गया, सके अलावा साउथ कोरिया में 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का खिताब भी जीत चुकी हैं. उर्वशी ने महज 17 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया था, फैंस उनके ग्लैमर और खूबसूरती पर अपना दिल हार जाते हैं.
सनी देओल के साथ हुई थी फिल्मों में एंट्री
उर्वशी ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से एंट्री मारी जिसमें उनके हीरो सनी देओल थे. इसके बाद ‘भाग जॉनी’, ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘काबिल’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘पागलपंती’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं उर्वशी. इसके अलावा वह की म्यूजिक विडियो ‘लव डोज़’, ‘लाल दुपट्टा’, ‘गल बन गई’, ‘बिजली की तार’ में भी नजर आ चुकी हैं. टीन मॉडल के रूप में वे लक्मे फैशन वीक, अमेजॉन फैशन वीक, दुबई फैशन वीक और बॉम्बे फैशन वीक जैसे कई नामी फैशन शोज में नजर आ चुकी हैं. फिल्मों फिल्मों और फैशन शोज के अलावा उर्वशी कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रह चुकी है.
मिस यूनिवर्स में रचा इतिहास
उर्वशी रौतेला ने 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट्स को जब जज किया तो उन्होंने इतिहास रच दिया. दरअसल उर्वशी इस प्रतियोगिता में जज की कुर्सी पर बैठने वाली अब तक की सबसे यंगेस्ट जज है. इस प्रतियोगिता में अब तक की यंगेस्ट जज के रूप में शामिल होकर उर्वशी बेहद खुश थीं. एक्ट्रेस साल 2021 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जजेस की ज्यूरी में शामिल हुई थीं और इसके लिए उन्हें करीब 8 करोड़ रुपये मिले थे.
LINK:
पीजेंट क्राउन करना पड़ा रिटर्न
उर्वशी रौतेला 2012 में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं थीं जब उनसे मिस इंडिया यूनिवर्स का क्राउन रिटर्न करके के लिए कहा गया था. ऑर्गनाइजर ने अपनी जांच में पाया था कि उर्वशी रौतेला कि इस ब्यूटी पीजेंट जीतने के लिए उम्र बहुत कम थी, हालांकि इस दौरान उर्वशी रौतेला ने कई ब्यूटी पीजेंट जीते थे.
पार्टी गेट क्रैश भी कर चुकी हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेलाके बारे में कहा जाता है कि वो उन्होंने एक बार मनीष मल्होत्रा की हाई प्रोफाइल पार्टी में उर्वशी रौतेला बिन बुलाए पहुंच गई थी. उन्हें इनवाइट नहीं किया गया था लेकिन कई बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने तस्वीरें क्लिक करवाई थी. हालांकि बाद में उनके प्रवक्ता ने कहा था कि बाकियों की तरह उर्वशी को भी इस इवेंट का न्यौता आया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें