
Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding Venue Cost: अंदर से ऐसा दिखता है The Mansion House, लाखों में है रेंट-Inside Pics
Varun Dhawan And Natasha Dalal Wedding Venue Cost and Inside Pics: आपको दिखाते हैं वरुण धवन-नताशा दलाल की वेडिंग वेन्यू की इनसाइड पिक्स.

Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding Venue Inside Pics: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बीते रविवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी रचा ली. इस हाई प्रोफाइल शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है. अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट ‘द मेन्शन हाउस’ (The Mansion House) में इस कपल ने सात फेरे लिए. इस वेन्यू की खूबसूरती की हर लोग तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘The Mansion House’ की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वरुण धवन-नताशा दलाल की वेडिंग वेन्यू की इनसाइड पिक्स जिसे ‘द मेन्शन हाउस’ की इंस्टाग्राम पेज से ली गई है:
Also Read:
बता दें कि वरुण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से आधिकारिक तौर पर अपनी शादी की पिक्चर्स भी शेयर की हैं जिसपर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी है.
View this post on Instagram
वरुण नताशा की शादी में धवन के पिता फिल्मकार डेविड धवन, मां लाली, भाई रोहित और उनका परिवार, उनके चाचा तथा गुजरे जमाने के अभिनेता अनिल धवन तथा उनका परिवार और साथ ही दलाल परिवार मौजूद था.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 रूम्स की ‘The Mansion House’ की एक दिन की कीमत है 4-4.5 लाख. वरुण-नताशा की शादी के लिए तीन दिनों तक इस वेन्यू को बुक किया गया था और इस हिसाब से इसकी कीमत लगभग 12 लाख पड़ती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें