बॉलीवुड के मस्तमौला और चॉकलेटी हीरो वरुण धवन का आज जन्मदिन है. वरुण धवन ऐसे शख्स हैं जिनमें स्टार और कलाकार दोनों का अद्भुत संगम है. ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’, ‘दिलवाले’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में जहां उनका स्टार कलाकार नज़र आया तो वहीं फिल्म बदलापुर और हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म अक्टूबर में बेहतरीन अभिनय ने उनके एक अच्छे कलाकार होने का भी परिचय दिया. कॉमेडी, डांस, अभिनय हर विधा में वरुण सहज नज़र आते हैं. 24 अप्रैल, 1987 को जन्में वरुण धवन फिल्म निर्माता डेविड धवन और लाली धवन के बेटे हैं. वरुण ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर की. वरुण से प्रभावित करण ने उन्हें अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इंडस्ट्री में वरुण अपने बूते पर पहचान बनाने में कामयाब हो गए. वरुण के जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनकी बचपन की तस्वीरें जो एक बार फिर से यादें ताजा कर देंगी. Also Read - Anupamaa Rupali Ganguly Childhood Pics: तस्वीरों में देखिए 'अनुपमा' का बचपन, 7 साल की उम्र में की थी पहली फिल्म
Also Read - शादी के बाद वरुण धवन का काम में नहीं लग रहा मन! VIDEO शेयर कर कहा- पत्नी के लिए...
Also Read - Varun Dhawan Natasha dalal NewlyWeds Couple: Varun Dhawan का शादी के बाद पहला ट्वीट, कहा- शुक्रिया
बचपन में वरुण धवन को रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे.आप जानकर हंस पड़ेंगे कि घर में सबसे छोटे और परिवार के लाडले वरुण को प्यार से सभी ‘पप्पू’ बुलाते हैं.

फिल्म ‘बदलापुर’ में वरुण ने 40 साल से भी ज्यादा उम्र के ‘रघु’ का किरदार निभाया था जिसकी दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी.
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण ने निर्माता निर्देशक करण जौहर को फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में असिस्ट भी किया था.
अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ वरुण का नाम भी जोड़ा जा चुका है. आलिया भट्ट के साथ उनके अफेयर के किस्से सुनने को मिले, तो महज आठ साल की उम्र में श्रद्धा कपूर का उन पर दिल आ गया था.
यहां तक कि उन्होंने वरुण को प्रपोज भी किया था और इस बात का उन्होंने खुद खुलासा किया था.

वहीं कई बार वरुण को नताशा दलाल के साथ भी देखा जा चुका है और उन्हें वरुण का गर्लफ्रेंड बताया जाता है. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी नहीं कहा.

वरुण धवन में खास बात है कि हर रोल में फिट हो जाते हैं. अपने पापा की फिल्म ‘जुड़वा 2’ की बात करें तो उन्हें इंडस्ट्री का अगला गोविंदा माना जाता है. वरुण ने अब तक जितनी फिल्मों में अभिनय किया है, वो सभी अलग-अलग जॉनर की फ़िल्में थी और हर फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया.पर्दे पर गोविंदा को फॉलो करने वाले वरुण उनके बड़े फैन हैं. अभिनय के साथ-साथ वरुण एक बेहतरीन डांसर भी हैं और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक में उनके अभिनय को पसंद किया गया है. इंडिया.कॉम की तरफ से वरुण धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.