
शादी के तुरंत बाद नताशा के साथ ऐसा क्या हुआ जिससे वरुण को बोलना पड़ा 'डर जाएगी बेचारी', वीडियो में हुआ खुलासा
Varun Angry on Paparazzi: शादी के बाद जब पहली बार मीडिया के सामने आए वरुण औऱ नताशा....फोटोग्राफर को देखकर कही ये बात.

Varun Angry on Paparazzi Video: वरुण धवन (Varun Dhawan)और नताशा दलाल (Natasha Dalal) कल शादी के बंधन में बंध गए हैं, सोशल मीडिया (Social Media) पर इसी कपल के चर्चे हैं. दोनों साथ में बेहद कमाल के लग रहे हैं और इनकी तस्वीरें देखकर आपको भी कपल (Varun Dhawan-Natasha Dalal)से प्यार हो जाएगा. अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट ‘द मेन्शन हाउस’ (The Mansion House) में इस कपल ने सात फेरे लिए. जिसके बाद ये अपना दीदार कराने बाहर आए लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि वरुण अपनी नई दुल्हनिया को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हो गए.
Also Read:
दरअसल शादी खत्म होने के बाद (Varun Dhawan)और नताशा दलाल (Natasha Dalal) जब पहली बार Paparazzi के सामने आए तो उन्हें देखकर फोटोग्राफर बेहद उत्साहित हो गए और शादी की मुबारकबाद देने लगे. फोटोग्राफर इस दौरान वरुण औऱ नताशा का नाम लेकर उन्हें कैमरे की तरफ देखने को कह रह थे, इस दौरान वरुण थोड़े नाराज आए औऱ उन्होंने बार बार नताशा का नाम लेने पर Paparazzi को कुछ नसीहत दे ड़ाली.
दरअसल वरुण धवन इस दौरान समझ गए थे कि नताशा थोड़ी परेशान हो रही हैं, ऐसे में उन्होंने सभी को चुप करवाने की कोशिश की और शांत रहने को बोला. वरुण बोले- ‘आराम से, आराम से…डर जाएगी बेचारी’. उनकी बात पर पैपराजी समेत नताशा भी हंस पड़ीं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जमकर ये वीडियो वायरल हो रहा है, मशहूर फोटोग्राफर वायरल भयानी (Viral Bhayani) ने इसे अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर किया है जिसे देखकर आफ भी हंस पड़ेंगे.वरुण की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्टार्स और फैंस नई विवाहित जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें