Top Recommended Stories

Varun-Natasha Honeymoon: वरुण-नताशा इतनी दूर मनाने जाएंगे अपना हनीमून, जानें कौन सा होगा वो खूबसूरत शहर

Varun Dhawan And Natasha Honeymoon: वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ आज यानि 24 जनवरी को सात फेरे लेने वाले हैं, इसके बाद ये कपल इस देश में अपना हनीमून मनाएगा.

Updated: January 24, 2021 11:55 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Varun-Natasha Honeymoon: वरुण-नताशा इतनी दूर मनाने जाएंगे अपना हनीमून, जानें कौन सा होगा वो खूबसूरत शहर

Varun Dhawan And Natasha Honeymoon: 24 जनवरी को यानि की आज वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी है. हर किसी की निगाह ‘बद्रीनाथ’ और उनकी दुल्हनिया पर टिकी हुईं हैं, इस बीच इनकी शादी को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म हैं और शादी से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं.

Also Read:

शादी के फंक्‍शंस करीब दो दिनों से मुंबई से थोड़ी की दूर पर स्थित अलीबाग के एक लग्जरी रिसॉर्ट में चल रहा है. यहां पर बॉलीवुड से जुड़े कुछ खास मेहमाल भी आ चुके हैं और साथ ही परिवार के कई सारे सदस्य तीन दिनों से पहुंचे हुए हैं. वहीं शादी के बाद ये कपल हनीमून के लिए किस जगह पर जाने वाला है, इसका खुलासा भी हो गया है.

अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस’ में दोनों की ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. मशहूर सेलिब्रिटी मेंहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा भी कल ही अलीबाग पहुंच चुकी थीं. शादी के फंक्‍शंस कल से ही शुरू हो चुके हैं. कपल की मेहंदी सेरेमनी की रस्म भी हो चुकी है, इसके साथ ही शादी का हिस्सा बनने कई सारे स्टार पहुंच चुके हैं.

दरअसल खबरों के मुताबिक दोनों ने अपना हनीमून तुर्की में मनाने का फैसला किया है, बता दें कि ये दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. खबरें हैं कि हनीमून के लिए दोनों इस्तांबुल पहुचेंगे औ वहां फेमस सिरगान पैलेस में दोनों ठहरेंगे. इस जगह को दुनिया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में शामिल किया जाता है. इस जगह पर पहले भी कई सेलिब्रिटी कपल्स ठहर चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2021 11:22 AM IST

Updated Date: January 24, 2021 11:55 AM IST